अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिनेश यादव उप -पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री उडनदस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतबीर सिंह, सहायक निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, सिपाही शिव कुमार, प्रभु दयाल व सिपाही ज्ञानदीप व खाद्य सुरक्षा निरीक्षक पृथ्वी सिंह की संयुक्त टीम द्वारा बोम्बे स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट मेन बाजार , बल्लभगढ़ पर छापा मारा गया।
डीएसपी दिनेश यादव का कहना हैं कि सूचना मिली थी कि बोम्बे स्वीट्स के मालिकों द्वारा बाहरी राज्यों से मिलावटी खोया व पनीर मंगावा कर उन से निर्मित मिठाईयों को बाजार में लोगों को परोस कर उनके स्वस्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। उनका कहना हैं कि यह जानकारी में आने के बाद उन्होंने एक टीम तैयार की जिसमें खाद्य सुरक्षा निरीक्षक को भी शामिल किया गया। इस छापे के दौरान खाद्य सुरक्षा निरीक्षक द्वारा खोवा व पनीर के तीन अलग-अलग सैंपल लिए गए जिनको जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एक सूचना और प्राप्त हुई थी कि हिंदुस्तान आयल मिल नामक कंम्पनी जो खेड़ी -भुपानी रोड के समीप भारत कॉलोनी नहर पार फरीदाबाद पर स्थित है के मालिक द्वारा एक ही प्रकार के तेल को कई ब्रांड के नाम से डब्बों में पैक करके बाजार में बेचा जा रहा है। मौका पर मुख्यमंत्री उडनदस्ता व खाद्य सुरक्षा निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा हिंदुस्तान रॉयल कंपनी पर छापा मारा गया तथा वहां से चार प्रकार के निर्मित खाद्य तेलों के सैंपल लिए गए जिनको भी जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया है। इनकी प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी तथा टीम द्वारा कंपनी पर 306190/- रू0 का भारी जुर्माना भी कराया गया है।