अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आज अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में नगराधीश सतबीर मान बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, हुडा के सम्पदा अधिकारी महाबीर प्रसाद, नगर निगम के एनआईटी जोन के संयुक्तायुक्त मुकेश सोलंकी तथा सम्बन्धित पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि एवं योग प्रशिक्षक जयपाल शास्त्री प्रमुख रूप में उपस्थित थे।
श्री दहिया ने कहा कि इस कार्यक्रम को एक पर्व के रूप में मनाया जाएगा । इसलिए तैयारियों में किसी भी प्रकार की ढील न बरतें। बैठक स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में हुई। इसमें नगराधीश सतबीर मान बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, हुडा के सम्पदा अधिकारी महाबीर प्रसाद, नगर निगम के एनआईटी जोन के संयुक्तायुक्त मुकेश सोलंकी तथा सम्बन्धित पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि एवं योग प्रशिक्षक जयपाल शास्त्री प्रमुख रूप में उपस्थित थे।
लगभग 3000 प्रतिभागी योग प्रदर्शन व मैराथन दौड़ में होंगे शामिल होंगें। जितेन्द्र दहिया ने कहा कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले में मुख्य समारोह एवं योग प्रदर्शन कार्यक्रम स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में होगा। इस मौके पर प्रातः 07:00 से 08:00 बजे तक कुल लगभग 3000 प्रतिभागी एक साथ योग करेंगे। 20 जून को होगी मैराथन दौड़– अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 20 जून को सैक्टर-12 स्थित खेल परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा । इसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के लगभग 3000 विद्यार्थी भाग लेंगे। मैराथन दौड़ में धावक लगभग तीन किलोमीटर की दौड़ लगाकर जन साधारण को योग के महत्व का संदेश देंगे। यह दौड़ सैक्टर-12 स्थित खेल परिसर से शुरू होकर सैक्टर-15 के गीता मन्दिर व मार्कीट से होते हुए सैक्टर-15 व सैक्टर-15ए की विभाजित सड़क से होते हुए वापिस खेल परिसर में आकर सम्पन्न होगी। इस दौड़ में भाग लेने वाले विद्यार्थियों व अन्य प्रतिभागियों को योग दिवस का लोगो लगी टी-शर्ट्स दी जायेंगी। योग प्रशिक्षण की पायलट रिहर्सल इसी खेल परिसर में 19 जून को प्रातः 07:00 से 08:00 बजे के बीच करवाई जाएगी । 13 से 15 जून तक आयोजित होगा तीन दिवसीय जिलास्तरीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम– श्री दहिया ने कहा कि इस अवधि के दौरान जिलास्तर पर स्थानीय मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी, एन.सी.सी. कैडेट्स, स्काउट्स कैडेट्स, नेहरू युवा केन्द्र के स्टाफ व इच्छुक जन साधारण को पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों द्वारा खेल परिसर सैक्टर-12 में ही योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा । उप मण्डल स्तर पर 9 से 11 जून तक होगा तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम–उन्होंने कहा कि उपमण्डल, तहसील और ब्लाॅक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी, पंच-सरपंच व कैडेट्स आदि सभी प्रतिभागियों के लिए फरीदाबाद उपमण्डल में उक्त खेल परिसर में तथा बल्लबगढ़ उपमण्डल में राजा नाहरसिंह पार्क बल्लबगढ़ में 9 से 11 जून को प्रातः 06:00 से 07:30 बजे तक तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । रजिस्ट्रेशन के लिए स्थापित किए जाएगा हैल्प डैस्क–उन्होंने बताया कि स्थानीय खेल परिसर में 19 जून को 8 हैल्प डैस्क स्थापित कर प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जाएगा । 20 जून को मैराथन दौड़ में शहर के गणमान्य व्यक्ति विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सफाई को दी जाएगी प्राथमिकता– अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि योग दिवस समारोहों की श्रृंखला में खेल परिसर में सफाई कायम रखने के लिए डस्टबिनों की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। पीने के पानी और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। श्री दहिया ने बैठक में मौजूद जिला के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों को पूरा करने में किसी तरह की कसर बाकी न रहने पाए। बैठक में आयुष विभाग के अलावा, शिक्षा, खेल एवं युवा कार्यक्रम, नगर निगम, हुडा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, रैडक्रास समिति, लोक निर्माण विभाग तथा श्रम विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।