Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

492 मतदान केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं, 229 संवदेनशील और 263 अति संवेदनशील केन्द्र हैं

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: लोकसभा चुनाव-2019 के लिए गुरूग्राम जिला में प्रशासन द्वारा 492 मतदान केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं, जिनमें 229 संवदेनशील तथा 263 अति संवेदनशील केन्द्र शामिल हैं। गुरूग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि संवदेनशील तथा अति संवदेनशील मतदान केन्द्रों में से गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में 48, सोहना विधानसभा क्षेत्र में 192, पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 89 तथा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 163 बूथ शामिल हैं। सोहना विधानसभा क्षेत्र में 78 संवेदनशील तथा 114 अति संवेदनशील , पटौदी विधानसभा क्षेत्र के 44 संवेदनशील तथा 45 अतिसंवेदनशील, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 77 संवदेनशील तथा 86 अति संवेदनशील तथा गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में 30 संवेदनशील तथा 18 अति संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

श्री खत्री ने बताया कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र के जिन बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है उनमें गांव मुसैदपुर का बूथ नंबर-6, गांव महचाना के दो बूथ -21,22 गांव ख्वासपुर के 2 बूथ-34,35, गांव जमालपुर के तीन बूथ- 41, 42,43, गांव जसत का एक बूथ -75, गांव शेरपुर के दो बूथ-79, 80, गांव जुनौला के तीन बूथ-101 ,102, 103, गांव नाहरपुर कासन के दो बूथ-117, 118, गांव नखड़ौला के तीन बूथ-126,127, 128, मानेसर के सात बूथ- 132 से लेकर 138, गांव नैनवाल का एक बूथ- 139, गांव सहरावन का एक बूथ – 140, गांव कुकड़ौला के दो बूथ – 141, 142, गांव ग्वालियर(पंचगाव) का एक बूथ – 143, गांव लोकरी के चार बूथ- 216, 217, 218 व 219, गांव बिलासपुर के तीन बूथ 225,226,227, गांव भूड़का का एक बूथ-235 तथा गांव पथरेड़़ी के चार बूथ-237 से लेकर 240 शामिल है। इसी प्रकार, पटौदी विधानसभा क्षेत्र के जिन 45 बूथो को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है


उनमें गांव ताजनगर के तीन बूथ-31, 32, 33, गांव खंडेवला के चार बूथ- 49, 50, 51, 52, गांव हैलीमंडी के 12 बूथ- 54 से लेकर 65 , गांव भौड़ाकलां के 11 बूथ- 152 से लेकर 162, गांव नरहेड़ा के तीन बूथ-166, 167, 168, गांव नानूकलां के तीन बूथ- 199, 200, 201, गांव खोड़ के चार बूथ- 207, 208, 209, 211, गांव सिद्धरावली में चार बूथ- 228, 229, 230 व 231 शामिल है। गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 48 संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ घोषित गए हैं जिनमें से 30 संवेदन शील तथा 18 अति संवेदनशील बूथ हैं। संवेदनशील बूथों में गुड़गांव टाउन के 30 बूथ संवदेनशील है जिनमें बूथ नंबर-47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 82, 83, 84, 193, 194, 195, 216, 217, 218, 219, 220, 221, 222, 223, 224, 225, 226, 227, 242, 276 व 277 शामिल हैं। अति संवेदनशील बूथों में गुड़गांव टाउन के बूथ नंबर- 28, 29, 30, 31, 32, 33, 243, 244, 245, 262, 263, 264, 265, 266, 267, 269, 270 तथा 271 शामिल हैं।
0 0 0

Related posts

नई तकनीक और ड्रोन की मदद से बदल रही है जिला में खेती की तस्वीर: डीसी

Ajit Sinha

मानव रचना के चेयरमैन प्रशांत भल्ला को मृत बताकर करोड़ों के बीमा पॉलिसी का क्लेम लेने की कोशिश,के मामले में 4 अरेस्ट।

Ajit Sinha

घर से लाखों रूपए के जेवरात एंव नकदी चोरी कर भागने वाली एक नौकरानी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया- अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!