अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: साल 2022 के अंतिम दिन दहाड़े सेक्टर -46 में बर्तनों की दूकान पर मौजूद एक शख्स की पीट -पीट कर की गई हत्या के मामले में अपराध शाखा ,सेक्टर -40 की टीम ने आज 5 आरोपितों को अरेस्ट किया हैं, मरने वाले लड़के का नाम सोनू , उम्र 28 साल हैं। सोनू की हत्या रंजिशन की गई थी। इस प्रकरण में सेक्टर -50 थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। ये खुलासा आज सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में किए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा कि गत 31 दिसंबर 2022 को समय लगभग 2:45 PM बजे जलविहारकॉलोनी सेक्टर-46, गुरुग्राम में एक बर्तनों की दुकान बैठे व्यक्तियों पर 3-4 मोटरसाइकिल व स्कूटी पर सवार 7-8 नौजवान लड़के मुंह पर कपडा बांधकर आए और अपने हाथों में लिए हुए गुंडों से व लात-घूंसों से जमकर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया था। इस वारदात को अंजाम देने के कारण गत 1 जनवरी 2023 को *सोनू (उम्र 28 वर्ष)* नाम के लड़के की सेफ हैंड्स हॉस्पिटल सेक्टर-46, गुरुग्राम में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस सम्बन्ध में भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 325, 506 के तहत थाना सेक्टर-50, गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमा में आरोपितों द्वारा की गई मारपीट के कारण पीङित सोनू (मृतक) की मौत हो जाने पर मुकदमा में धारा 302 जोड़ी की गई।
उनका कहना हैं कि अपराध शाखा ,सेक्टर -40 प्रभारी व उप-निरीक्षक गुणपाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपितों को आज कस्बा सोहना से अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट आरोपितों के नाम गंगाराम उर्फ बुद्धु, मनजीत, आशिष, यशु व कर्ण सैनी* हैं। उनका कहना हैं कि आरोपितों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक का इनके साथ पुरानी रंजिश थी तथा इसी रंजिश के चलते इन्होनें उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों से वारदात में संलिप्त इनके अन्य साथी आरोपितों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई स्कूटी/मोटरसाइकिल व डंडे इत्यादि बरामद करने व बाकी बचे आरोपितों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments