अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम देने इरादे से घूम रहे बदमाशों के गिरोह से एक मूर्ति गोल चक्कर के पास पुलिस चेकिंग कर रही पुलिस की मुठभेड़ हो गयी, फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि मौके से फरार हुए पाँच बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से तीन तमंचे, तीन चाकू और कारतूस सहित चोरी का एक आटो और एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ घायल आशू पुत्र बाबू अपने साथियों अमित, गौरव, मुजम्मिल, सिकन्दर, सूरज के साथ चोरी के आटो और मोटरसाइकल पर सवार हो कर डकैती की वारदात को अंजाम देने इरादे से घूम रहे। एक मूर्ति गोल चक्कर के पास बिसरख कोतवाली पुलिस बैरेकेटिंग लगा कर वाहनो कि जांच कर रही थी। जब जांच के लिए पुलिस इन्हे रोकना चाहा तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे पुलिस ने जवाबी कार्रवाही करते हुए फायरिंग की पुलिस कि गोली लगने आशू पुत्र बाबू गिर गया जबकि अन्य बदमाश फरार हो गए।
पुलिस घायल आशू को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के अस्पताल में भर्ती करा कर फरार बदमाशों की तलाशी के लिए कॉबिंग आपरेशन चलाया और कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने पांचों बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफल रही। एडिशनल डीसीपी का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पकड़े गए बदमाशों से तीन तमंचे, तीन चाकू और कारतूस सहित चोरी का एक आटो और एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पकड़े गए बदमाशों का क्रिमिनल इतिहास भी खंगाला जा रहा है।