अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: लाइसेंसिंग एंड वैल्फेयर, दिल्ली के डीसीपी आसिफ मोहम्मद अली ने आईटीओ पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेंटर में आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे कहा कि 24 मार्च 2020 को जब देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था.उसके दूसरे दिन ही पुलिस कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव ने पुलिस मुख्यालय में आमजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। इस हेल्पलाइन नंबर पर लॉकडाउन खत्म होने तक 54000 लोगों के कॉल आए हैं। इस खबर में प्रकाशित वीडियो में डीसीपी आसिफ मोहम्मद अली को आप स्वंय सुन सकते हैं।
उन्होनें कहा कि बीते 11 हफ़्तों में आए इन फोन कॉल पर ज्यादात्तर शिकायतें खाने -पीने, हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने-जाने, परिवार के सदस्यों के फंसे होने की थी। इसके बाद हेल्पलाइन पर लोगों के फोन आने लगे की उनके घर में ना तो पैसा हैं, ना उनके घरों में खाने -पीने का सामान हैं। इसके बाद उनके पुलिस कमिश्नर एस.एन.श्रीवास्तव ने दिल्ली के सभी जिलों के पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए थे कि थाना स्तर पर सामाजिक संस्थाओं की मदद से सभी जरुरत मंद लोगों को पका हुआ खाना और खाने के सामानों को तुरंत मुहैया कराई जाए। इसके बाद उनके टीम के लोगों ने जरूरतमंद लोगों में 605 टन खाने के सामानों को उपलब्ध करवाई गई। जिसमें लगभग 1. 5 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिला हैं।