Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली वीडियो

दिल्ली पुलिस के पास लॉकडाउन के 11 हफ़्तों में हेल्पलाइन नंबर पर आए 54000 कॉल, डीसीपी को सुने इस वीडियो में

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: लाइसेंसिंग एंड वैल्फेयर, दिल्ली के डीसीपी आसिफ मोहम्मद अली ने आईटीओ पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेंटर में आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे कहा कि 24 मार्च 2020 को जब देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था.उसके दूसरे दिन ही पुलिस कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव ने  पुलिस मुख्यालय में आमजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। इस हेल्पलाइन नंबर पर लॉकडाउन खत्म होने तक 54000 लोगों के कॉल आए हैं। इस खबर में प्रकाशित वीडियो में डीसीपी आसिफ मोहम्मद अली को  आप स्वंय सुन सकते हैं। 

उन्होनें कहा कि बीते 11 हफ़्तों में आए इन फोन कॉल पर ज्यादात्तर शिकायतें खाने -पीने, हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने-जाने, परिवार के सदस्यों के फंसे होने की थी। इसके बाद हेल्पलाइन पर लोगों के फोन आने लगे की उनके घर में ना  तो पैसा हैं, ना उनके घरों में खाने -पीने का  सामान हैं। इसके बाद उनके पुलिस कमिश्नर एस.एन.श्रीवास्तव ने दिल्ली के सभी जिलों के पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए थे कि थाना स्तर पर सामाजिक संस्थाओं की मदद से सभी जरुरत मंद  लोगों को पका हुआ खाना और खाने के सामानों को तुरंत मुहैया कराई जाए।  इसके बाद उनके टीम के लोगों ने जरूरतमंद लोगों में 605 टन खाने के सामानों को उपलब्ध करवाई गई। जिसमें लगभग 1. 5 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिला हैं।       

Related posts

दिल्ली पुलिस की आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने 10 देसी हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं, और एक को अरेस्ट किया।

Ajit Sinha

ये ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कन्याकुमारी में हुई शुरु और कश्मीर तक ये यात्रा जाएगी, इस यात्रा को कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती है-राहुल गांधी

Ajit Sinha

दिल्ली के सीपी एस.एन श्रीवास्तव ने आज दीपावली के अवसर पर बधाई देने के लिए विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट्स का किया दौरा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!