अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चंडीमंदिर पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी रामगढ़ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अजय कुमार व उसकी टीम ने किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपितों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान रईस खान पुत्र गुलाम शकीर,अमीर खान पुत्र शकीर हुसैन निवासी मंडोली,यमुनानगर, वासिम राणा पुत्र फकीर हुसैन, अकरम राणा पुत्र लखीर हुसैन निवासी मडौंली, यमुनानगर, कासिम अली पुत्र अली जान निवासी पिपली कुरुक्षेत्र तथा दानिश पुत्र जुलफान निवासी किशनपुर, जिला यमुनानगर के रूप में हुई ।
इंचार्ज पुलिस चौकी रामगढ़ उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ अपराधों की रोकथाम हेतु गस्त पड़ताल करते हुए गांव बिल्ला की तरफ मौजूद थे तभी पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति कार में किसी अन्य व्यक्ति का जबरदस्ती अपहरण करके जा रहे थे तभी पुलिस मौका पर पहुंची जहा पर पीड़ित व्यक्ति अबूजर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शादी दिसंबर 2023 में उसकी शादी गांव मंडोली, यमुनानगर में हुई की थी। जिस शादी को उसके घर वाले खुश नही थे । जो दोनो व्यक्ति घर पर बाहर रह रहे थे जिनका केश हाई कोर्ट में चला हुआ था जिनकी कल दिनांक 14 फ़रवरी -2024 को तारीख थी जिस तारीख पर शिकायतकर्ता व उसकी की पत्नी व उसकी भतीजा गए थे जब वह तारीख से वापिस आए और गांव बिल्ला के पास वह जूस पीनें के लिए रुक गए। तभी शाम करीब 5 बजे 5 से 6 व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार में आए और शिकायतकर्ता के भतीजे को जबरदस्ती पकड कार में अपहरण करके ले गए लेकिन शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी को भी जबरदस्ती पकडकर ले जानें की कोशिश की परंतु वह बचकर भाग निकले । शिकायतकर्ता नें तुरंत पुलिस चौकी रामगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई तुरंत पुलिस चौकी रामगढ़ अजय कुमार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामले में तुरंत एक्शन कार्रवाई करते देर रात्रि अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपितों को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments