अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच,आईएससी की टीम ने आंखों में मिर्च का पाउडर डाल कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छह डकैतों को अरेस्ट किए हैं। अरेस्ट किए गए डकैतों से तीन मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन , लूटी गई रकम में से 37000 रुपए नगद, और बैग बरामद किए हैं, अरेस्ट डकैतों के नाम संदीप, उम्र 25 साल ,निवासी सुरेंद्र कॉलोनी ,पार्ट-1 झरोधा माज़रा,बुरारी दिल्ली, अरुण कुमार उर्फ़ अर्जुन, उम्र 25 साल , निवासी हरिजन बस्ती, वज़ीराबाद, दिल्ली, रियाज अहमद उर्फ़ शाहरुख़ , उम्र 19 साल , निवासी अमन विहार , दिल्ली , कमल अलियास देवा ,उम्र 27 साल , निवासी तोमर कॉलोनी, अजीत कुमार , उम्र 21 साल , निवासी जगतपुरी गांव दिल्ली व एक नाबालिग हैं। इन सभी डकैतों को मुकदमा नंबर -45 , दिनांक 23 जनवरी 2023 ,पीएस साऊथ रोहिणी में दर्ज मुकदमे में अरेस्ट किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक गत 23 जनवरी 2023 को दिल्ली के पीएस साउथ रोहिणी में काली मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर बैग छीनने के संबंध में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ईआरएस टीम को कॉल प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि राजबीर पाल उम्र 45 वर्ष निवासी पी-ब्लॉक मंगोलपुरी, दिल्ली जो सूरज पार्क, बादली, दिल्ली स्थित दवा कंपनी टिकिश में मैनेजर के पद पर पिछले काफी समय से कार्यरत है। वह अपनी मोटर साइकिल पर ऑफिस से घर लौट रहा था। रात करीब नौ बजे जब वह मंगोलपुर कलां के तुलाराम पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो बाइक सवार एक लड़के ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया।
बीच में पीछे से दो और लड़के आए और उनमें से एक ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और दोनों ने उसका बैग जिसमें ₹60/65,000/-, उसका टिफिन और कुछ अन्य सामग्री लूट ली और भाग गए। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया और मुकदमा नंबर – 45/23, दिनांक 23.01.2023 के तहत थाने दक्षिण रोहिणी, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments