Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश टेक्नोलॉजी दिल्ली नई दिल्ली

उत्तरप्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 31 तक हो जाएगा स्कूल आवंटन

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत 31,277 चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्र‍िया अब शुरू हो चुकी है. 31 अक्टूबर से स्कूल आवंटन पूरा हो जाएगा. इसी महीने से चयनित शिक्षकों को स्कूल मिल जाएंगे. सबसे पहले 322 दिव्यांग महिला और 605 पुरुष उम्मीदवारों को स्कूल आवंटित किया जाएगा. काउंसलिंग 26 से 28 अक्टूबर तक होगी. 29 से 30 अक्टूबर तक स्कूल आवंटन प्रक्रिया होगी. काउंसलिंग 26 से 28 अक्टूबर तक होगी. 29 से 30 अक्टूबर तक स्कूल आवंटन प्रक्रिया होगी. शिक्षक 31 अक्टूबर से नवंबर तक कार्यभार संभाल लेंगे.

बता दें कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में 12 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा विभाग ने 31661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की थी. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची के आधार पर कहा गया था कि आगे की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होगी.अभी इस भर्ती मामले में कई विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहे हैं. इससे ठीक पहले कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर शि‍क्षा विभाग ने लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के प्राप्त पूर्णांक में संशोधन के भी आदेश दिए थे. खबरों के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि ये मामला एक बार फिर तूल पकड़ सकता है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बीटीसी छात्रों की वकील रितु रेनुवाल ने 27 सितंबर को एक याचिका दाखिल की है. याचिका में 31661 पदों की भर्ती के यूपी सरकार के नोटिफिकेशन पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका में कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है. ऐसे में जब तक शीर्ष कोर्ट का फैसला नहीं आता है, 31661 पदों की भर्ती के यूपी सरकार के नोटिफिकेशन पर रोक लगाई जाए. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 सितंबर को 31661 पदों को एक हफ्ते में भरने का निर्देश दिया था. प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा मांगने के अगले ही दिन शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा ऐलान किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया था कि 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करें. सीएम का कहना था कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी समेत रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के 69,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छह जनवरी, 2019 को टीईटी कराई गई थी.

Related posts

बच्चे की टी शर्ट पर अजगर, एयरपोर्ट पर देख अधिकारियों के उड़े होश

Ajit Sinha

एनआरआई बताकर मैट्रिमोनियल साइट के जरिए 50 तलाकशुदा महिलाओं से शादी व वीजा का झांसा देकर ठगने के दो आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

कांग्रेस की प्रवक्ता सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोशल मीडिया के बारे में क्या कहा सुनिए इस वीडियो में

Ajit Sinha
error: Content is protected !!