अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : थाना डीएलएफ फेस -1 और क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -31 के संयुक्त टीम ने 2 अगस्त को थाना डीएलएफ फेस -1 के इलाके में हुई एक 72 वर्षीय बृद्ध महिला की हत्या लूटपाट के इरादे से चुन्नी से गलाघोंट कर की गई थी। इस प्रकरण में एक आरोपी को गाँव करालिया, जिला नादिया, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए। इस दौरान उनके साथ में थाना डीएलएफ फेस -1 प्रभारी वेद प्रकाश व सेक्टर -31 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज नवीन कुमार उपस्थित थे
एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दो अगस्त को थाना डीएलएफ फेस-1 को एक सूचना मिली कि घर के किचन में एक महिला मृत अवस्था में पङी है। थाना इंचार्ज वेद प्रकाश इसके तुरंत बाद अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और इस केस की जांच शुरू कर दी,इस दौरान क्राइम यूनिट की टीम व फिन्गरप्रिंट,एफ.एस.एल. पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल की जांच की गई और तथ्य जुटाया गया व मृतक महिला के शव अपने कब्ज़ा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। जहां बृद्ध महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया। इस प्रकरण में मृतका महिला की बहन देविका नरुला निवासी सुशान्त लोक-1,गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत पर डीएलएफ फेस-1 थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 , 382 व 449 के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उनका कहना हैं कि इस हत्या पता मृतका महिला की बहन को उस वक़्त लगा जब वह अपनी बहन के पास फोन किया तो उसने फोन नही उठाय़ा। फोन न उठाने पर वह अपने पति के साथ अपनी बहन के मकान नं. ई-7/31 DLF Ph-I, गुरुग्राम पर आई जहां पर मकान के मुख्य दरवाजे की चिटकनी अन्दर से नही लगी हुई था। जब वह अन्दर जाकर देखा तो उसकी बहन रसोई में पङी हुई है। उसने सोचा की उसको अटैक आया होगा। तभी उसने अपने पति को कहकर डाक्टर को बुलवाया। डाक्टर ने चैक करने के बाद बताया कि इन्द्रा खन्ना की मृत्यु हो चुकी है और इनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। जहां देखने पर यह भी पाया कि किसी अज्ञात ने इसकी बहन की चुन्नी से गला घोटंकर हत्या की है।
उनका कहना हैं कि इस अभियोग में थाना डीएलएफ फेस -1 प्रभारी वेदप्रकाश व क्राइम ब्रांच,सेक्टर-31 के इंचार्ज नवीन कुमार की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, मृतक महिला के घर में काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की गई, गाँव सिकन्दर पुर व गाँव चकरपुर में रहने वाले 200 से भी अधिक मजदूरों से पूछताछ की गई जिसके आधार पर संदिग्ध लोगों को शामिल जाँच करते हुए पुलिस टीम ने अधिक संदिग्धों के फोटो तैयार करवाकर गांव चकरपुर, गाँव सिकन्दरपुर व घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर जाकर लोगों से पूछताछ की गई। हत्या के आरोपी की पहचान करने व उन्हें काबू करने के लिए पुलिस टीमों ने अपने गुप्त सुत्रों, पुलिस प्रणाली,पुलिस तकनीक की भी सहायता ली गई व कड़ी मेहनत और लग्न से काम करते हुए अपनी सुझबुझ से कार्यवाही की। आरोपी को पकङने के लिए पुलिस टीमों को नंगे पैर भी कई किलोमीटर तक चलना पङा। आरोपी को पकड़ने के लिए बीच में भागीरथी नदी आने के कारण पुलिस टीम को नाव का सहारा लिया। उसके बाद पुलिस टीम पैदल ही आरोपी तक पहुँची। रास्ते में आई सभी समस्याओं को मात लेते हुए पुलिस टीम ने उक्त अभियोग में हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले 1 आरोपी को 8 अगस्त को गाँव करालिया, जिला नादिया,पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी गौतम दास ने प्राथमिक पुलिस पूछताछ में बतलाया कि उपरोक्त केस में मृतक महिला ने अपने मकान के पीछे ही मकान का काम करने के लिए लेबर लगाई हुई थी और इसके एक साथी ने उसी लेबर के साथ 3 दिनों तक काम किया था। जो महिला उसके साथी आरोपी को अच्छे से जानती थी। उसके साथी ने उसे बताया कि जिस मकान में यह काम कर रहा है उस मकान में एक वृद्ध महिला अकेली रहती है और वह व उसका साथी दोनों हो आर्थिक तंगी में है, क्यों ना उस महिला की हत्या करके और उसके गहने लेकर भाग जाने की योजना बनाई तथा उसके लिए लगातार 3 दिन तक रैकी भी की थी. उनका कहना हैं कि बनाई गई योजना के तहत कार्य करते हुए उक्त आरोपी व एक अन्य साथी आरोपी (जिसे मृतक महिला जानती थी) ने बीते 2 अगस्त को समय करीब सुबह 9.15 बजे मृतका महिला के घर के दरवाजे की घंटी बजाई। महिला उसके साथी आरोपी को जानती थी इसलिए वह मकान के अन्दर चला गया और यह मकान की दीवार फान्दकर रसोई के रास्ते से अन्दर घुस गया व इन दोनों ने मिलकर महिला के गले में पङी चुन्नी का फंदा बनाकर व महिला का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के उपरान्त आरोपियों महिला के गले, हाथों में पहने हुए आभुषण निकाल लिए और वहां से भाग गए।