अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: अपराध शाखा, सेक्टर-10 की टीम ने आज शराब से भरे में एक कंटेनर (ट्रॉला) को पकड़ ने में सफलता हासिल की हैं। इस मामले में कंटेनर चालक को अरेस्ट किया हैं। इस कंटेनर ( ट्राला) से पुलिस ने 720 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की हैं। ये शराब की पेटियों को चावल की बोरियों में छुपा कर बिहार ले जाई जा रही हैं। पुलिस ने इस मामले में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस बतातें हैं कि कल सोमवार 5 अप्रैल 2021 को अपराध शाखा,सेक्टर -10 व उप-निरीक्षक दलपत सिंह को अपने सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से अन्य राज्यों में शराब सप्लाई करने के लिए ले जा रहा हैं। इस सूचना पर उप-निरीक्षक दलपत सिंह, की पुलिस टीम ने अपने विवेक, समझबूझ तथा तत्परता से कार्रवाई करते एक पुलिस रेडिंग टीम गठित की व प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर KMP फ्लाईओवर फरुखनगर, गुरुग्राम पर पहुँचकर नाकाबंदी शुरू की तो कुछ समय बाद कैंटर ट्रॉला आता हुआ दिखाई दिया,
जिस पर पुलिस को संदेह होने पर पुलिस टीम ने उस ट्रॉला को अपनी समझबुझ व अपने विवेक से रुकवाया और तभी पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक को अरेस्ट किया। पुलिस टीम ने गाड़ी मे भरे हुए माल के बारे मे पता किया तो उसने बतलाया कि गाड़ी मे चावलों की बोरियां भरी हुई है और वह उसे लेकर बिहार जा रहा है। जिस संबंध मे गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी मे भरे माल का बिल भी प्रस्तुत किया जिनको चैक किया तो बिल्टी के हिसाब से गाड़ी में समान नही होने का संदेह हुआ। संदेह होने पर पुलिस टीम ने गाड़ी में ऊपर से चावलों के बौरों को एक तरफ करके चैक किया तो गाड़ी के अंदर से काफी मात्रा में शराब की पेटियाँ मिली। गाड़ी चालक से जब इस शराब से संबंधित लाइसैन्स व परमिट मांगा तो वह कोई लाइसैन्स व परमिट पेश नहीं कर सका।पुलिस की माने तो पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब सहित काबू किए कैन्टर चालक से उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम संदीप, निवासी गाँव कान्ही, थाना रोहतक,जिला रोहतक बताया। इस कैन्टर चालक के कब्जा से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद होने पर आरोपित के खिलाफ थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में कानून/एक्साईज एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया व आरोपित को केस में अरेस्ट किया गया।
आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि यह गोहाना से शराब भरकर बिहार सप्लाई करने के लिए जा रहा था। इस अवैध शराब से भरे इस ट्रॉला को बिहार पहुँचाने के लिए इसकी अपने अन्य साथियों से 20 हजार रूपये में बात हुई थी। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि इसने पुलिस को चकमा/गुमराह करने के लिए शराब की पेटियों को चावलों से भरी बोरियों के नीचे दबाकर कैन्टर में भरा था और उपर से तिरपाल से ढक दिया था, ताकि इसके कैन्टर में भरी शराब पर पुलिस को शक ना हो और यदि पुलिस तरपाल खोल के भी देखे तो उन्हें गाड़ी में चावलों की बोरी भरा हुआ ज्ञात हो। इसने पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी बिल व बिल्टी भी पुलिस को गुमराह करने के लिए कटवाया हुआ था। किंतु पुलिस की पैनी नजर से नही बच सका और जिला गुरुग्राम में प्रवेश करते ही पुलिस ने ना सिर्फ इसे पकड़ लिया बल्कि इसके सभी षड्यंत्रों को भी भंडाफोड़ कर दिया।