Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

72वें गणतंत्र दिवस: फरीदाबाद जिले में सराहनीय कार्य करने वाले क्राइम ब्रांच के 4 इंचार्जों सहित 5 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बेहतरीन  कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को और सालों की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया गया  है। इस वर्ष भी 72 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर फरीदाबाद जिले में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि अनूप धानक, राज्यमंत्री ने पांच पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डा. अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि  ने आज इंस्पेक्टर विमल राय, क्राइम ब्रांच, प्रभारी सेक्टर- 30, निरीक्षक संदीप मोर, क्राइम ब्रांच प्रभारी सेक्टर- 17, उप -निरीक्षक सुमेर सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी सेक्टर- 85, उप- निरीक्षक जगमिंदर सिं,ह क्राइम ब्रांच प्रभारी ऊंचा गांव, मुख्य सिपाही दिनेश कुमार साइबर सेल को सम्मानित किया है।

क्राइम ब्रांच -30 के प्रभारी  विमल राय ने 7 मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसमें दो लाख रुपए के इनाम वाले एक बदमाश, ₹50000 रुपए इनाम के दो बदमाश और ₹5000 के इनामी चार बदमाश शामिल है। इसके साथ-साथ 10 लूट की संगीन वारदातों को सुलझाने में सफलता  हासिल की है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर- 17 के संदीप मोर ने11 मोस्ट वांटेड अपराधियों को अरेस्ट किया है। जिसमें ₹200000 रुपए का एक इनामी बदमाश, ₹50000 रुपए के दो, 25000 रुपए इनाम के दो और 5000 के इनामी राशि वाले 6 बदमाशों को अरेस्ट  किया है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर- 85 इंचार्ज  उप- निरीक्षक सुमेर सिंह ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए जसाना गांव में हुए डबल मर्डर केस व पल्ला में हुए हत्या के मामले में अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा आगरा नहर में डूबती हुई औरत को बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए नहर में छलांग लगाकर महिला को जीवित बाहर निकाला था। इसके अलावा काला गैंग जो पंजाब में सक्रिय है, उसके द्वारा अपहरण व फिरौती की मांग करने वाले को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार किया और अपहरण किए गए व्यक्ति को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने का कार्य किया था।
क्राइम ब्रांच, ऊंचा गांव के इंचार्ज  जगमिंदर ने फरीदाबाद जिले में अपराध की रोकथाम में सराहनीय कार्य किया है। इन्होंने हत्या, हत्या का प्रयास नशीले पदार्थों की बिक्री, अवैध हथियारों की बिक्री करने वाले करीब 42 अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा वाहनों की चोरी, रात्रि के समय घरों में चोरी, छीना झपटी, शराब की अवैध तस्करी के 172 मामलों को निपटाने में सफलता हासिल की है।

इसके अलावा साइबर सेल में तैनात मुख्य सिपाही दिनेश कुमार को उसके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया है। मुख्य सिपाही दिनेश कुमार ने जामताड़ा साइबर गिरोह को गिरफ्तार कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा एनसीआर में सक्रिय मैजिक पेन के माध्यम से चेक फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में भी काफी अच्छी भूमिका निभाई है। इसके अलावा 10 इनामी बदमाशों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बताया  कि गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी प्रथम रही, होमगार्ड की टुकड़ी दूसरे स्थान पर और गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही, इसके अलावा उपरोक्त सभी पुलिस कर्मियों को  राज्य मंत्री अनूप धानक  के द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।

Related posts

फरीदाबाद:बकाया पैसा प्रॉपर्टी डीलर भगत नहीं दे रहा था, इस लिए उसकी सरेराह रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी -दो अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद के प्रत्येक निजी अस्पताल के बाहर इलाज के लिए रेट लिस्ट का होना भी हो सुनिश्चित- अतिरिक्त मुख्य सचिव

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने राज्य के मंत्रियों को जिला जनसंपर्क एवं शिकायत समिति के अध्यक्ष के रूप में जिलों का पुनः आवंटन किया है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!