अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: थाना सेक्टर- 142 पुलिस ने सेक्टर 90 नोएडा में स्थित भूटानी अल्फाथूम में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मार कर मौके से 73 लोगों इसमें 40 पुरुष और 33 महिला शामिल है, को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से 73 कम्प्यूटर सेट, 14 मोबाइल, 3 राउटर, अडतालीस हजार रुपये, 58 वर्क प्रिंट आउट (फर्जी काल सेन्टर संचालन के उपकरण) बरामद किए गए है। पुलिस कि गिरफ्त में खडे आरोपित भूटानी अल्फाथूम में काम करते है. ये लोग कम्पयूटरों को टैली कालिंग के रूप में उपयोग कर आईवीआर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को काल कर के उनके सोशल सिक्योरिटी नम्बरों का दुरुपयोग कर अपने झांसे मे लेकर धोखाधड़ी करके उन से गिफ्ट कार्ड, क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसों की ठगी करते थे। कम्प्यूटर में मौजूद VICI dial साफ्टवेयर तथा एक्सलाईट eyebeam डायलर का प्रयोग करके कॉल प्राप्त करते थे. जो कॉल सेंटर के मालिक के द्वारा लैंड करवाई जाती थी। काल प्राप्त होने पर फ्लोर पर मौजूद सभी US मार्शल बनकर अमेरिकी नागरिकों की कॉल रिसीव करते थे, जिन्हे सोशल सिक्योरिटी नम्बर से संबंधित आपराधिक गतिविधियों मे उनके लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसा प्राप्त कर ठगी करते थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments