Athrav – Online News Portal
दिल्ली

तीर्थयात्रा योजना के तहत 76वीं ट्रेन रामेश्वरम्-मदुरै के लिए रवाना, सीएम केजरीवाल ने सौंपे टिकट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत मंगलवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 76वीं ट्रेन दिल्ली से रामेश्वरम व मदुरै के लिए रवाना हुई। यह यात्रा 8 दिन की होगी। इससे पहले, तीर्थ यात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ राजस्व मंत्री आतिशी ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने टिकट सौंप कर कहा कि आज एक और तीर्थ यात्रा ट्रेन हमारे बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम के दर्शन कराने के लिए जा रही है। सभी बुजुर्ग बेहद खुश हैं। जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर गए थे, वैसे ही दिल्ली के बुजुर्ग भी मेरे मां-बाप की तरह ही हैं। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार दिल्ली में हमने तीर्थयात्रा योजना बनाई गई, ताकि सभी बुजुर्गों को एक बार तीर्थ यात्रा कराई जा सके। अभी तक 75 ट्रेनों के जरिए दिल्ली के करीब 73 हजार बुजुर्ग विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं।

त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी बुजुर्गों से मुलाकात कर उनसे बात की। यह तीर्थ यात्रा सकुशल संपन्न होने की कामना करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रमेश्वरम् जी चार धामों में से एक धाम है। किसी को बड़े पुण्य और किस्मत से रामेश्वरम् जी जाने का मौका मिलता है। आप लोगों को यह मौका मिला, इसके लिए ऊपर वाले का शुक्रिया है। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए। अभी तक किसी भी सरकार ने इस किस्म की कभी योजना नहीं बनाई थी कि बुजुर्गों को अपने जीवन में एक बार किसी तीर्थ स्थल की यात्रा कराई जाए। देश में पहली बार दिल्ली में इस किस्म की योजना बनाई गई कि सभी बुजुर्गों को बुढ़ापे में तीर्थ यात्रा कराई जाए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीर्थ यात्रा शुरू करने के पीछे दो भाव थे। कई लोग ऐसे हैं, जिनको भगवान ने साधन नहीं दिए और गरीबी की वजह से वो अपना पैसा खर्च करके कहीं तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकते। कई लोग ऐसे हैं, जिनको भगवान ने साधन तो दिए, लेकिन उनके साथ कोई जाने वाला नहीं है। तब हमने तीर्थ यात्रा शुरू करने के बारे में सोचा। इसमें किस्म-किस्म के लोग जा रहे हैं। रामेश्वरम की यात्रा पांच दिन ट्रेन में ही गुजरेगी। ये पांच दिन कैसे गुजर जाएंगे, आपको पता ही नहीं चलेगा। पूरा दिन भजन गाते-गाते गुजर जाएगा। तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के साथ मदुरै भी जा रहे हैं। ये बहुत ही खूबसूरत जगह है और खूबसूरत मंदिर भी है। मैं भी रामेश्वरम् गया हूं। सभी तीर्थ यात्री रामेश्वरम् खूब अच्छे से जाएं और सबके लिए आशीर्वाद लेकर आएं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक तीर्थ यात्रा पर 75 ट्रेन जा चुकी है और आज यह 76वीं ट्रेन जा रही है। आज इस यात्रा में 780 लोग जा रहे हैं। हमने सभी तीर्थ यात्रियों के लिए आने-जाने, खाने-रहने आदि की अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने की कोशिश की है। अगर व्यवस्था में कोई कमी रह गई हो तो इसके लिए माफी चाहता हूं। व्यवस्था में कमी हो तो मुझे बताइगा, ताकि अगली बार उसको ठीक करने की कोशिश करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि इतना पैसा कहां से आता है। पैसा इसलिए आता है, क्योंकि अब दिल्ली में ईमानदार सरकार है। हम हर चीज में पैसा बचाते हैं। हम पैसा नहीं खाते हैं। जो पैसा बच जाता है, उससे बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा देते हैं। ईमानदारी का जो पैसा बचा, उससे हमने आप लोगों को तीर्थ यात्रा करा दी। हम सबने श्रवण कुमार की कहानी सुनी है। जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर गए थे, वैसे दिल्ली के बुजुर्ग भी मेरे मां-बाप की तरह ही हैं। मैं दिल्ली के बुजुर्गों को अपने मां-बाप की तरह ही मानता हूं। भगवान से प्रार्थना है कि आपकी यात्रा बहुत शुभ हो। सभी लोग अपने और अपने परिवार के साथ-साथ दिल्ली और देश के लिए आशीर्वाद लेकर आएं। दिल्ली और देश खूब तरक्की करे और सबके घर में खुशहाली हो।इस अवसर पर राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है। मुझे ये खुशी है कि तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है। उन्होंने कहा, एक महिला अपना पूरा जीवन अपने परिवार की देखभाल, बच्चों के पालन-पोषण में बिता देती है। जब वो उम्र की इस पड़ाव में पहुंचती है तो ईश्वर की भक्ति में अपना समय बिताना चाहती है। ऐसे में यह योजना हमारी बुजुर्ग माताओं समेत सभी बुजुर्गों को ईश्वर की भक्ति के लिए समय बिताने का मौका देती है।राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बेटे की तरह दिल्ली के बुजुर्गों के बारे में सोचा है। और उनके लिए तीर्थ यात्रा की व्यवस्था की है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले दिल्ली के बुजुर्गों के लिए यात्रा, भोजन और आवास की सर्वोत्तम व्यवस्था की जाती हैं। यात्रा के दौरान सरकार यात्रियों के लिए एसी ट्रेनों में रिजर्वेशन, एसी होटल प्रदान करती है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करती है कि यात्रा के दौरान हमारे बुजुर्गों की सभी ज़रूरतें समय पर पूरी हों। इसके लिए दिल्ली सरकार की एक टीम भी उनके साथ यात्रा करती है। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग चारधाम में से एक रामेश्वरम के लिए रवाना हो रहे हैं। मैं अनुरोध करती हूं कि सभी अपने परिवार के साथ-साथ दिल्ली व देश के लोगों के लिए भी प्रार्थना करें। बुजुर्गों की सेवा करना हमारी ज़िम्मेदारी है और हमें उम्मीद है कि वे हमें हमेशा इसी तरह आशीर्वाद देते रहेंगे।त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीर्थ यात्रियों से बात कर उनका हाल जाना। इस दौरान सबसे बुजुर्ग दो तीर्थ यात्रियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल का सम्मान भी किया। सम्मान करने वाले बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के पैर छूकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने आशीर्वाद लिए। इस दौरान राजस्व मंत्री आतिशी ने भी पैर छूकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिए। इस दौरान बुजुर्गों का सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति आपार प्यार भी देखने को मिला। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग तीर्थ यात्री सुमित्रा को प्रतिकात्मक टिकट सौंपा तो वो भाव विभोर हो उठीं। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने लगे से लगा लिया और खूब आशीर्वाद दिया।दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 75 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 73 हजार तीर्थयात्री देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इसी योजना के तहत मंगलवार को दिल्ली के 780 बुजुर्गों को लेकर 76वीं यात्रा ट्रेन रामेश्वरम व मदुरै के लिए रवाना हुई। इस 76वीं मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या के साथ हुई, जो भक्ति और एकता की भावना के साथ भरपूर थी। ताकि सभी तीर्थयात्री ईश्वर का आशिर्वाद लेकर शांत और सहज मन से इस यात्रा की शुरुआत कर सकें और सफर में एक-दूसरे से जुड़ सकें। इस भजन संध्या का उद्देश्य ईश्वर के साथ गहरा संबंध बनाना और तीर्थयात्रियों को उनकी पवित्र यात्रा के लिए शक्ति, शांति, और आत्मिक रूप से तैयार करना था। भजन संध्या स्थल पर तीर्थयात्रियों को टिकट और जरूरी सामग्री दी गई।सभी तीर्थयात्रियों को उनके घर से रेलवे स्टेशन तक ले जाने और वापसी के लिए परिवहन सुविधा की व्यवस्था की गई थी। साथ ही उनके होटल पहुंचने पर तीर्थ स्थलों तक और वहां से वापस आने का भी इंतेजाम किया गया है। यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को अच्छे होटलों में ठहराने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, हर तीर्थयात्री को एक किट दी गई है, जिसमें बेडशीट, छाता, कंबल, तौलिया और स्नान किट समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं हैं।रामेश्वरम की यह यात्रा अगले 8 दिनों में पूरी होगी। दिल्ली से रात 8 बजे सभी यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई। दूसरा और तीसरा दिन भी यात्रियों का ट्रेन में ही गुजरेगा। चौथे दिन सुबह 8 बजे के करीब ट्रेन रामेश्वरम् पहुंचेगी। यहां पहले से ही बुक होटल में सभी यात्री फ्रेश होने के बाद मंदिर दर्शन करेंगे। पांचवे दिन सुबह भी कई मंदिरों के दर्शन करेंगे और दोपहर 1 बजे रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगा। शाम करीब 4 बजे तक ट्रेन मदुरै पहुंचेगी और यहां तीर्थ यात्री मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे और रात 10 बजे मदुरै से ट्रेन दिल्ली के लिए वापस रवाना होगी।

Related posts

सीपी, दिल्ली एस.एन श्रीवास्तव ने आज वेलनेस वेबिनार के दौरान कोविड पॉजिटिव पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत की

Ajit Sinha

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे है सुने लाइव वीडियो में

Ajit Sinha

प्रियंका का भाजपा को जवाब- संविधान देश की जनता का है, इसे कोई नहीं बदल सकता

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x