Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

ताऊ के समाधी के निकट पेशाब करने पर मोहन राम मंदिर के 90 वर्षीय पुजारी की तेजधार हथियार से गला काट हत्या -अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:गांव कादरपुर, गुरुग्राम में बने मोहन राम मन्दिर में रहने वाले बाबा की गर्दन काटकर हत्या करने वाले आरोपित को अपराध शाखा सेक्टर-40 व थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम की संयुक्त टीमों ने आज कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में अरेस्ट कर किया। मन्दिर के पास आरोपित के ताऊ की बनी समाधि की तरफ बाबा द्वारा पेशाब करने व आपसी कहासुनी होने की रंजिश रखते हुए आरोपित ने सोते हुए बाबा पर दाव (तेजधार हथियार) से वार करके सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल 1 दाव (तेजधार हथियार)  आरोपित के कब्जे से बरामद कर लिया है। ये खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए। 

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कल 30 मार्च को  पुलिस थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम का पुलिस टीम को एक सूचना गांव कादरपुर में मोहन राम मंदिर में रहने वाले बाबा की गर्दन कटी होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई वहां पर और घटना स्थल पर सीन ऑफ़ क्राइम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट Finger Print Exper, डॉग स्कवाड व एफएसएल की  टीमों को बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण करावाया गया.इस दौरान मन्दिर परिसर में उपस्थित अजय पुत्र वेदराम निवासी गांव कादरपुर, गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह  सुबह प्रतिदिन बाबा मोहन राम मंदिर मे पूजा करने के लिए आता है। कल 30 मार्च 2022 को वह  समय सुबह करीब 06.00 बजे मंदिर में आया था। मंदिर में रह रहे बाबा गोविंद दास उम्र करीब 90 साल ,बाबा बजरंगबली की मूर्ति वाले मंदिर के सामने तख्त पर लाल रंग का कंबल ओढ़े हुए लेटे हुए थे। जब वह  हर रोज पूजा के लिए आता था तो बाबा  तख्त पर बैठे मिलते थे। उसने  जब बाबा को कम्बल हटा कर देखा तो बाबा  गोविंद दास की गर्दन काटकर बाबा  की हत्या की हुई थी। उसने मंदिर में उपस्थित बाकी लोगों को, गांव को तथा पुलिस को सूचना दे दी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने न जाने किस रंजिश को रखते हुए बाबा की हत्या की है।

उनका कहना हैं कि प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 . के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे  में सेक्टर -65 के थाना प्रबंधक  दीपक,  व उप-निरीक्षक गुनपाल, प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई  करते हुए अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से, पुलिस तकनीकी व प्रणाली का प्रयोग करते हुए इस  मुकदमे  में मंदिर के बाबा का गला काटकर उसकी हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित  को कल 30 मार्च , बुधवार  को ही गांव कादरपुर, गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया। आरोपित का नाम चमन , उम्र 20 साल, निवासी रतनपुर ढाणी, कादरपुर, गुरुग्राम हैं। उनका कहना हैं कि आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसके  ताऊ के समाधी बाबा मोहन राम मन्दिर के पास है। दिनांक 29 मार्च -2022 को वह  अपने ताऊ की समाधि पर साफ-सफाई कर रहा था तो मंदिर में रहने वाले बाबा गोविन्द दास उसके  ताऊ की समाधि के पास उसकी तरफ पेशाब करने लगा तो उसने  बाबा (मृतक) द्वारा पेशाब करने पर उसने बाबा को टोका तो बाबा के साथ उसकी कहासुनी व गाली-गलौज हो गई। जिसकी रन्जिश रखते हुए वह  गत  29/30 मार्च -2022 की रात को समय करीब 11 बजे रात को मंदिर में गया और मंदिर में रखे पेड़ काटने के दांव (तेजधार हथियार) से बाबा की गर्दन पर (जब बाबा सो रहा था) वार किया और उसकी हत्या करने के बाद उसके कम्बल को उसपर डालकर वहां से भाग गया। 
आरोपित आरोपी द्वारा इस मुकदमे  में प्रयोग किया गया 01 दाव (तेजधार हथियार) पुलिस टीम द्वारा आरोपित के कब्जा से बरामद* किया गया है । आगामी कार्रवाई  के लिए आरोपित  को  अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधान अधीन है।

Related posts

टीवी की नागिन सुरभि चंदना ने रेड आउटफिट पहन नोरा फतेही के ‘साकी-साकी’ पर मचा दिया तहलका, वीडियो हुआ वायरल

Ajit Sinha

अंडों से भरा ट्रक लूटने वाले 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार,4 लाख नगदी सहित अन्य सामान बरामद

Ajit Sinha

टहलते समय बुजुर्ग से गला घोंट कर नकदी और मोबाइल फोन लूटने वाला हत्यारा और आदतन अपराधी निकला, अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x