Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद:मानव रचना में ‘मीडिया, भाषा और साहित्य: परिवर्तन संकल्पना और आयाम” पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के फैकल्टी ऑफमीडिया स्टडीज एंड ह्यूमैनिटीज की ओर से दूसरी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सम्मेलनमहान लोगों का एक संगम था जिसमें 100 से अधिक शिक्षाविदों और शोध विद्वानों ने “मीडिया,भाषा और साहित्य: परिवर्तन संकल्पना और आयाम” पर विचार किया।इस मौके पर तुलनात्मक साहित्य संघ भारत के महासचिव प्रोफेसर डॉ. चंद्र मोहन ने बतौर मुख्य अतिथिहिस्सा लिया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर जनरल केजी सुरेश इस कार्यक्रम केवशिष्ट अथिति थे।

सम्मेलन के विषय पर अपनी खुशी साझा करते हुए केजी सुरेश ने कहा कि, सोशल मीडिया के आज के युग मेंभाषा की गुणवत्ता और शुद्धता के साथ समझौता किया गया है। भाषा सभी संचार की कुंजी रखती है और हमेंसंचार के किसी विशेष माध्यम के उपयोग के लिए बुनियादी बातों पर समझौता नहीं करना चाहिए। डॉ एन सी वाधवा, वीसी, एमआरआईआरएस ने, कैसे सोशल­­ मीडिया ने प्रत्येक व्यक्ति को अपने विचार व्यक्त करने के अवसर प्रदान किए उसके उभरतेआयामों के बारे में बात की। इसके अलावा, इस अवसर पर डॉ. नीमो धर, डीन, एफएमईएच भी मौजूद रहीं। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित रहे सभीलोगों का धन्यवाद किया। इस सम्मेलन में सात तकनीकी सत्र शामिल थे,
जिनमें प्रमुख प्रोफेसर डॉ.ओमान एंटनी,डीन, स्कूल ऑफह्यूमेनिटीज, के.आर.मंगलम विश्वविद्यालय,डॉ. बांदाना पांडे, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशनस्टडीज;गलगोटियास यूनिवर्सिटी; डॉ सी पी सिंह, प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, आई पीयूनिवर्सिटी; डॉ. सुभाष कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, पत्रकारिता और जन संचार विभाग, मणिपाल विश्वविद्यालय,जयपुर; डॉ अतनु महापात्रा, एसोसिएट प्रोफेसर और अध्यक्ष, सेंटर फॉर स्टडीज एंड रिसर्च इन डायस्पोरा(स्वतंत्र केंद्र), यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात; डॉ टी.एन धर, प्रोफेसर (सेवानिवृत्त), अंग्रेजी विभाग, कश्मीरविश्वविद्यालय और डॉ. अंजू सहगल गुप्ता, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ ह्यूमेनिटीज, इग्नू ने हिस्सा लिया। सम्मेलन ने छात्रों को आधुनिक समय में मीडिया और भाषा से संबंधित मुद्दों पर खुद को अपडेट करने काअवसर दिया।

Related posts

फरीदाबाद: सरपंच पद के लिए 53, पंच पद के लिए 31 फार्म हुए जमा: जिला निर्वाचन अधिकारी

Ajit Sinha

पडोसी ने किया जमकर पथराव, पथराव में हुआ काफी नुकशान,घटना ओल्ड फरीदाबाद के ठकुर बाड़ा मोहल्ले का हैं

Ajit Sinha

फरीदाबाद: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा होम आइसोलेशन के बारे में जारी निर्देशों का करें पालन: उपायुक्त

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x