अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :29 अप्रैल को जयप्रकाश पुत्र राम चंद्र पाल निवासी सूरजपुर थाना चंडौस जिला अलीगढ़ यूपी हाल खुद का मकान नंबर 2 गली नंबर 7 सूर्य विहार पार्ट 2 सेहतपुर फरीदाबाद उम्र 27 साल ने पल्ला चौकी में आकर अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी 28 अप्रैल से घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिसका अभी तक कही पता नहीं चला। पति जयप्रकाश कि शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में मुकदमा नंबर -390 बीते 29 अप्रैल -2018 को भारतीय दंड सहिंता की धारा 346 के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तफ्तीश के दौरान पल्ला चौकी इंचार्ज बसंत कुमार को शिकायतकर्ता जयप्रकाश के आचरण व व्यवहार से कुछ शक हुआ तो उन्होंने गुप्त रूप से शिकायतकर्ता जयप्रकाश पर निगाह रखनी शुरू कर दी जिस पर चौकी इंचार्ज बसंत कुमार को शिकायतकर्ता के आचरण के हिसाब से एक वक़्त आया कि उनका शक यकीन में बदलता गया और उन्होंने शिकायतकर्ता से सख्ती के साथ पूछताछ शुरू कर दी।पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता जयप्रकाश ने बताया उसने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी चेतना की 28 अप्रैल की रात को ही गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया था । इसके बाद उसने रात्रि में ही एक टैक्सी बुक करके अपने गांव सूरजपुर, अलीगढ़ के लिए मृतक चेतना की नाश को ठिकाने लगाने के लिए चले गए थे। दोनों भाइयों ने गाड़ी की पिछली सीट पर बीच में मृतका चेतना को बिठाकर सुरजपुर ले गए ताकि ड्राइवर को शक ना हो।
आरोपी जयप्रकाश और उसके छोटे भाई अमित ने गांव सूरजपुर पहुंच कर खेतों में लगे ट्यूबल से पहले ही गाड़ी रुकवा कर ड्राइवर को गाड़ी से उतार कर गाड़ी की चाबी ले ली।आरोपी के पिता चंद्रपाल चाचा अशोक ,सुशील, और शंकर से मिले जिन्होंने आनन-फानन में मृतका चेतना के लाश को खेतों में दबा दिया। उसके बाद टैक्सी ड्राइवर के साथ वापस फरीदाबाद आ गए। टैक्सी ड्राइवर को कुछ शक हुआ और उन्होंने पूछा कि आप 3 लोग गए थे दो ही आए हैं तो उसको मुंह ना खोलने और जान से मारने की धमकी दे दी । पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर हेमू से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इन लोगों ने मेरी गाड़ी बुक करके व एक लेडी को घर से बाहर पैदल चला कर लाए और पिछली सीट पर बीच में बिठाकर पकड़ के रखे हुए थे । ये सूरजपुर से वापसी आए तब उसने उनसे पूछा तो उन्होनें मेरे को जान से मरने की धमकी दी किसी को कुछ नहीं बताना लेकिन मेरा मन नहीं माना, जब आपने मुझे फोन किया तो मैंने आपको सच्चाई बता दी।
ड्राइवर हेमू की शिकायत पर गुमशुदगी के मुकदमे में भारतीय दंड सहिंता की धारा 302, 201, 120 बी 506 को ईजाद की गई। चौकी इंचार्ज बसंत कुमार ने आरोपी जयप्रकाश को पत्नी चेतना की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर के लाश की तलाश के लिए सूरजपुर लेकर गए वहां पर उनके खेतों में आरोपी की निशानदेही पर वहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने मृतका चेतना की लाश को गड्ढा खोदकर निकलवाया गया और वहां पर पोस्टमार्टम कराया गया। पति जयप्रकाश और उसके पिता चंद्रपाल को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पति ने बताया कि उसका अक्सर उसकी पत्नी के साथ रोजाना झगड़ा होता रहता था। रोज-रोज के झगड़े से छुटकारा पाने के लिए गुस्से में आकर मार दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी पति जयप्रकाश का भाई अमित पुलिस के रडार पर है देर रात तक उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी जयप्रकाश के चाचा व अन्य दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments