Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद:सावित्री पॉलिटेक्निक में हुआ ड्रेस डिजाइनिंग पर सेमिनार का आयोजन,छात्राओं ने ड्रेप की हुई साड़ी का न्यू लुक में कैसे पहना जाता है।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर विमेन परिसर में आज ड्रेस डिजाइनिंग पर सेमिनार काआयोजन किया गया। जिसमे पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने ड्रेप की हुई साड़ी का न्यू लुक में कैसे पहना जाता है उस के बारे में जाना। ड्रेस डिजाइनिंग की अध्यापिका विनीता पालीवाल ने बताया कि आज फिर से ड्रेपयानी (लपेटना) ड्रेप साड़ी का प्रचलन चलने लगा है। उन्होंने बताया कि साठ के दशक में भारतीय साड़ियों का हीप्रचलन था और 70 -80 के दशक में यह प्रचलन बड़ा और साड़ी को विभिन्न तरीको से अपनाया गया जैसे बंगाली साड़ीको बांधने का अपना अलग ही अंदाज होता है।
उन्होंने बताया कि फिल्म जगत में मशहूर अभिनेत्री मुमताज़ ने भी कईगानो में ड्रेप की हुई साड़ी पहनी थी और आज शिल्पा शेट्टी ने भी ड्रेप की हुई साड़ी को नया लुक दिया है। इस अवसरपर पॉलिटेक्निक के सीएमडी एसएन दुग्गल ने कहा कि ड्रेस डिज़ाइनिंग कोर्स में कटिंग-टेलरिंग कढ़ाई और बुटीकमैनेजमेंट तीन विषय हैं जिन पर पॉलीटेक्निक डिप्लोमा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि आज हमारे देश में महिलाओं को कम बजट में पोशाक को नए तरीके से पहनना और सुन्दर दिखना अच्छा लगता है और ड्रेसडिज़ाइनिंग कोर्स एक ऐसा माध्यम है जिस से हम कम बजट में एक ही कपडे को कई तरीको से पहन सकते है। अबलोग अपने पहनावे के बारे में जागरूक होते जा रहे हैं।
वह अपने कपड़े में कितना सहज महसूस करते हैं और विशिष्टअवसरों पर क्या उपयुक्त हैं। प्रिंसीपल कमलेश शाह ने बताया कि हमारे पॉलीटेकनिक में ड्रेस डिज़ाइनिंग कोर्समें कटिंग-टेलरिंग कढ़ाई और बुटीक मैनेजमेंट महिलाओं के लिए अच्छा और उत्कृष्ट व्यापार है। इस कोर्स कीखासियत यह है कि इसे महिलाए घर पर एक छोटे से व्यवसाय या वाणिज्यिक स्थान पर एक बड़े व्यवसाय के रूप मेंशुरू कर सकती है। सेमिनार में छात्राओं में मनीषा ,तम्मना,शिवानी,सविता ,इशू ,निशा ,हीना ,मंजी,प्रिया,नीतू,प्रीति,रितू ,अनु ने अपने विचार व्यक्त किये। रितू तथा अनु ने साड़ी को ड्रेप करके सभी छाताओ को दर्शाया इस अवसर पर सभी विभागों की छात्राए व फेकल्टी मेंबर उपस्थित थे।

Related posts

फरीदाबाद : लूटपाट के इरादे से ट्रैन में घुसे दो लोगों को यात्रियों की पिटाई, जान बचाने हेतु दोनों शख्स चलती ट्रैन से कूदे, एक की मौत व एक गंभीर।

Ajit Sinha

राज्य परिवहन के कर्मचारियों की लंबित दो मुख्य मांगों,चालक/परिचालकों को नियमित करने हेतु कमेटी गठित: मूलचंद शर्मा  

Ajit Sinha

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के के राव ने छह सब इंस्पेक्टरों और एक अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किए हैं। 

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x