अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : प्रथम सोसायटी की ओर से आज सोसायटी के बहार करीब 100 मीटर के दायरे में 60 पौधे लगाए गए, जिसमें 30 पौधे नीम के हैं और 30 पौधे अल्सटोनिया का हैं, इस पौधे को लगाने का उद्देश्य हरियाली व ग्रीन सिटी बना हैं। इससे सभी वर्ग के लोगों को खुशनुमा माहौल मिलेगा । यह सोसायटी, ग्रेटर फरीदाबाद ,सेक्टर -84 में हैं। इस पौधा रोपण में 2 साल से लेकर 80 साल के लोगों ने बेहतरीन भूमिका निभाई हैं।
बतातें हैं कि रविवार की छुट्टी होने के कारण सभी वर्ग के लोग उत्साह पूर्वक आज अपने सोसायटी के बहार 100 मीटर के दायरे में 60 पौधे लगाए हैं जिसमें 30 नीम के हैं व 30 पौधे अल्सटोनिया के हैं। लोगों कहना हैं कि इन पौधों को लगाने का मक़सद हैं अपने क्षेत्र को हरा भरा बनाना हैं। यह पौधे अगले एक सालों में आमजनों को छाया देने लगेगी। इस खास अवसर को विक्रम , अजीत , वंदना , निशा , महेश ,आशीष, दिनेश अग्रवाल, दिनेश विष्ठ ,फूलचंद, रेनू खटटर , हरी ॐ , राज कुमार , सुरेंद्र सहगल , गिरीश , निखिल सहित निवासी गण ने सफल बनाया।