अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को जिले के 34 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किए हैं जिनमें एक उप -निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक , हवलदार 10 ,एचसी ईएएसआई दो , ई एएसआई 8 ,ईएचसी 8 , सिपाही 2 शामिल हैं। इस तबादले की लिस्ट को आप स्वंय पढ़ सकतें हैं।
तबादले लिस्ट के अनुसार उप निरीक्षक रमेश कुमार को क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 से बदल कर थाना एसजीएम नगर,सहायक उप निरीक्षक प्रवीण को ट्रैफिक स्टाफ से हटा कर अग्रसेन पुलिस चौकी, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र को ट्रैफिक स्टाफ से हटा कर थाना सूरजकुंड,हवलदार जय प्रकाश को बदल कर थाना सेंट्रल से बदल कर पुलिस चौकी सेक्टर -16 ,हवलदार दीपक कुमार को थाना ओल्ड से हटा कर थाना सेक्टर -17 ,हवलदार प्रवेश कुमार को थाना खेड़ी पुल से हटा कर थाना पल्ला, हवलदार रवि शंकर को पुलिस चौकी सेक्टर 15 ए से बदल कर थाना सेक्टर -17 ,हवलदार संजय को थाना सेंट्रल से बदल कर थाना बीपीटीपी ,हवलदार बिजेंदर क्राइम ब्रांच सेंट्रल से बदल कर थाना तिगांव ,हवलदार नरेश कुमार को थाना सूरजकुंड से बदल कर सूरजकुंड थाने एमएचसी,हवलदार अवदेश कुमार को थाना सूरजकुंड एमएचसी से बदल कर थाना सेंट्रल के अलावा 20 अन्य पुलिस कर्मियों को अलग-अलग थानों में तैनात किए गए हैं। इसके आगे की आप तबादले की लिस्ट को अवश्य पढ़े।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments