अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी के दशहरा मैदान में आज रावण दहन के मौके पर बीजेपी के दो मंत्रियों के बीच जमकर सार्वजनिक रूप से तनातनी शुरू हो गई ।मंच पर ही केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल एक दूसरे से भिड़ पड़े और एक दूसरे को दशहरा की आड़ में राजनीति न करने की नसीहत दे डाली अपने मंत्रियों को सार्वजनिक रूप से भिड़ते हुए देखकर लोग भी सकते में आ गए और दोनो मंत्रियों की भिड़ंत शहर में चर्चा का विषय बन गई।
फरीदाबाद एनआईटी के दशहरा मैदान में आज यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जा रहा था । दशहरा मनाने के लिए मैदान में लाखों लोगों की भीड़ एकित्रत थी, उसी समय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी की विधायक सीमा त्रिखा वहां पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम सुचारु रुप से चल रहा था, इसी बीच उद्योग मंत्री विपुल गोयल वहां पहुंच गए और उन्होंने मंच से दशहरा की आड़ में राजनीति करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि जो लोग दशहरा की आड़ में राजनीति कर रहे हैं जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी । जब रावण का अहंकार नहीं रहा तो किसी का भी अहंकार नहीं रहेगा और लोगों को समझना चाहिए कि इस लोकतंत्र में जनता के हाथों में वोट की ताकत है और जनता के वोटों की ताकत किसी का भी अहंकार खत्म करने के लिए काफी है ।
गौरतलब है की इस दशहरा मैदान में दशहरा मनाए जाने को लेकर पिछले काफी समय से दो धार्मिक संगठनों में बहस छिड़ी हुई थी माना जा रहा था कि एक पक्ष का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा कर रहे हैं, वहीं, दूसरे पक्ष का नेतृत्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के हाथ में था ।काफी समय से चल रही इस तनातनी के बीच 2 दिन पहले ही एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था ।जिसके बाद प्रशासन ने इस दशहरे को मनाए जाने की अनुमति 14 सदस्य कमेटी को दी थी आज यह 14 सदस्य कमेटी दशहरा मना रही थी तभी उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी वहां पहुंचे उद्योग मंत्री दूसरे पक्ष पूर्व विधायक चंद्र भाटिया के खेमे ने आमंत्रित किया था। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने यहां पहुंचते ही त्यौहार की आड़ में राजनीति करने पर अप्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधते हुए जनता द्वारा उनका घमंड जल्दी ही चूर किए जाने की बात कह दी।
उद्योग मंत्री का भाषण खत्म होते ही मोर्चा विधायक सीमा त्रिखा ने संभाला और उन्होंने विपुल गोयल को वहां बिन बुलाया मेहमान तक कह दिया, उन्होंने विपुल गोयल को अपनी हद और इलाके में रहने की चुनौती तक दे डाली, सीमा त्रिखा के संबोधन के तुरन्त बाद केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर खड़े हुए और उन्होंने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को अप्रत्यक्ष रूप से कह डाला कि वह जनता के साथ राजनीति नहीं करते वे तो राजनीति में कई लोगों को लेकर आए हैं। केंद्रीय मंत्री यह कहते हुए जैसे ही मंच की तरफ बढ़े उनके सामने उद्योग मंत्री विपुल गोयल अड़ गए। उद्योग मंत्री विपुल गोयल को देखते हैं केंद्रीय मंत्री का गुस्सा फट पड़ा और दोनो के बीच मंच पर ही बहस शुरू हो गई ।इतना ही नही दोनो की बहस इतनी बढ़ गई की उन्होंने एक दूसरे को उंगली दिखाते हुए अंजाम भुगतने की चुनौती दे डाली।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments