अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बाइपास रोड सेक्टर -37 के समीप एस्सार डीजल -पेट्रोल लुबेस (पम्प ) का विधिवत रूप से उद्घाटन आज सुबह कर दिया गया। इस उद्घाटन समारोह में डबल गोल्ड मेडलिस्ट सुशील पहलवान सहित शहर के कई जाने माने हस्तियों की शिरकत की। इस पेट्रोल पम्प के खुलने से दिल्ली की तरफ से आने व बल्लबगढ़ की तरफ से जाने वालों को अपने अपने गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने में काफी सुविधा होगी। लोगों की माने बीपीटीपी पुल के पास से नेशनल हाइवे 2 तक एक भी पेट्रोल पम्प नहीं था के कारण कई लोगों को पेट्रोल पम्प तक कई किलोंमीटर तक बंद गाड़ियों को धक्के देकर ले जाना पड़ता था से अब लोगों को काफी राहत मिलेगी।
चेयरमेन दिनेश अग्रवाल का कहना हैं कि ग्रेटर फरीदाबाद में तक़रीबन से एक दर्जन से अधिक सेक्टर बसे हुए हैं,जिसमें हजारों की संख्या में लोग रह रहे हैं जोकि सेक्टर -37 बाईपास रोड से गुजरते हैं,इसके अतिरिक्त इस बाईपास रोड से सेक्टर -29 ,30 ,31 32 . 33 ,34 ,35 36 ,37 व आसपास के कालोनियों व गांवों के हजारों लोग प्रति दिन दिल्ली -फरीदाबाद से आते जाते रहते हैं उन्हें कई बार मजबूरन नेशनल हाइवे पर लंबे दुरी तय करने के बाद में पेट्रोल पम्प से अपने गाडी में पेट्रोल -डीजल भरवाने के लिए जाते थे। कई बार लोगों को नेशनल हाइवे 2 लगी जाम में भी घंटों फंसना पड़ता था। उनका कहना हैं कि उनकी इस पेट्रोल पम्प के खुलने से बाईपास रोड से गुजरने वाले लोगों को अब कोई भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस उद्घाटन समारोह मे गोल्ड मेडलिस्ट सुशील पहलवान,सुधीर दहिया, हरीश शर्मा, राजेश प्रधान, रघुवीर पहलवान, राजन सिंह, रामकेश,नगर निगम के डिप्टी मेयर चौधरी देवेंद्र सिंह,मामा राजपाल,पार्षद अजय बैंसला, पार्षद जितेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ,एसपी क्राइम भूपेंद्र सिंह,एसीपी ट्रैफिक देवेंद्र यादव ,एसीपी सोहना दिनेश यादव,गुरुग्राम एसीपी क्राइम रणवीर सिंह , राष्टीय कवि दिनेश रघुबंशी, ग्रीन फील्ड कालोनी बिल्डर एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता, उमा शंकर, बीएस आनन्दपुरिया के चेयरमेन दिव्य गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला,युवा कांग्रेसी नेता नितिन सिंगला, प्रॉपर्टी कारोबारी चौधरी हरवीर नरवत, विजय बैंसला,भाजपा नेता अनिल नागर,केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निजी सचिव डा. कौशल बाटला,दीपक मलिक, पेट्रोल पम्प व ट्रांसपोर्टर के चेयरमेन मुकेश गुप्ता,क्राइम ब्रांच डीएलएफ इंचार्ज नवीन कुमार,सराय थाने के एसएचओ महेश कुमार,बिट्टू कंसल,भूपानी थाने के एसएचओ राकेश मलिक,राव राकेश ,सुरेंद्र सिंह के अलावा दर्जनों हस्तियां मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments