अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कालोनी में एक पुत्र वधु ने अपने सगे ससुर को जान से मरने की नियत से खाने में जहर मिला कर खिला दिया। तबियत बिगड़ने के बाद उसे नजदीक के एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं जहां पर उसकी तबियत फ़िलहाल ठीक बताया गया हैं। इस प्रकरण में ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने आरोपी पुत्र वधु शीतल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
उप -निरीक्षक राजपाल की माने तो ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कालोनी के मकान नंबर – 1531, गली 1 में किशोरी लाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उसने अपने शिकायत में बताया कि बीते 12 नवंबर को पुत्र वधु शीतल ने उसे खाने के लिए खाना दी थी और खाने के बाद उसकी तबियत बहुत ज्यादा ख़राब हो गई के बाद बाकि के लोग उसे इलाज हेतु नजदीक के अस्पताल में ले गए जहां पर उसकी हालत अभी ठीक बताई गई हैं। उनका कहना हैं कि खाने के सैम्पल भर कर भौंडसी लेब में जांच हेतु भेज दिया गया हैं,जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी महिला शीतल को गिरफ्तार किया जाएगा। उनका कहना हैं कि पीड़ित किशोरी लाल के बेटे के साथ शीतल की शादी तीन साल पहले हुई थी पर उसका अपना कोई बच्चा नहीं हैं। जांच के दौरान मालूम हुआ कि जहरीलायुक्त खाना अपने सास को देने के लिए पुत्र वधु शीतल आई थी जब उसने खाना खाने से फिलहाल मना कर दिया तो उसी खाने को अपने ससुर को खाने के लिए दे दी और खाने के बाद उसकी तबियत ज्यादा ख़राब हो गई। इस की शिकायत पर ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने आरोपी शीतल के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 328 के तहत केस दर्ज कर ,इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।