अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:प्रॉपर्टी कारोबारी रामबीर भड़ाना आत्महत्या के सदमे से उसकी 58 वर्षीय मां श्रीमती कौशल्या भड़ाना की तबियत ज्यादा ख़राब हो गई जिसे गंभीर अवस्था में सेक्टर -16 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं,उनकी तबियत ज्यादा ख़राब हैं। इस मामले में मेट्रो हॉस्पिटल के महाप्रबंधक योगेश शर्मा का कहना हैं कि श्रीमती कौशल्या भड़ाना इस वक़्त एचडीयू में हैं और उनकी छाती में बार-बार पानी आ कर जमा हो रहा हैं,संभावना हैं कि छाती में भरे हुए पानी को टियूब के जरिए एक-दो दिनों में निकाल दिया जाएगा । इसमें वह लोग सफल हो गए तो दो दिनों के बाद कौशल्या भड़ाना को एचडीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा जब तक एचडीयू में हैं,उनकी तबियत को गंभीर कह सकते हैं,एचडीयू में से बाहर आने के बाद वह खतरे से बाहर हो जाएंगे।
कर्मबीर भड़ाना का कहना हैं कि वह तीन भाई हैं, सबसे बड़ा भाई वह स्वंय हैं,उससे छोटा भाई धर्मबीर हैं और सबसे छोटा भाई रामबीर था। उसके चारों पार्टनरों ने सोची समझी साजिश के तहत उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली और ब्याज के साढ़े 4 करोड़ रूपए भी ले लिए इसके बाद भी दो करोड़ रूपए की मांग रहे थे। उनका कहना हैं कि चलते फिरते उसके पार्टनर नितिन बिधुड़ी विक्रम,कपिल वर्मा व विकास तंवर पैसों को लेकर उसकी बेइज्जती किया करते थे के चलते उनके भाई रामबीर भड़ाना ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। डॉयलेसिस के मरीज उसकी मां कौशल्या भड़ाना को छोटे बेटे रामबीर की आत्महत्या की करने की खबर मिली तो दूसरे दिन 15 नवंबर को उनकी तबियत बहुत ज्यादा ख़राब हो गई, उन्हें तुरंत इलाज हेतु मेट्रो हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने एडमिट कर लिया इस वक़्त उसकी मां कौशल्या भड़ाना मेट्रो हॉस्पिटल के एचडीयू में भर्ती हैं।
इस मामले में मेट्रो हॉस्पिटल के महाप्रबंधक योगेश शर्मा का कहना हैं कि श्रीमती कौशल्या भड़ाना इस वक़्त एचडीयू में हैं और उनकी छाती में बार – बार पानी आकर जमा हो रहा हैं,संभावना हैं कि छाती में भरे हुए पानी को टियूब के जरिए एक -दो दिनों में निकाल दिया जाएगा। इसमें वह लोग सफल हो गए तो अगले दो दिनों के बाद कौशल्या भड़ाना को एचडीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा जब तक एचडीयू में हैं,उनकी तबियत को गंभीर कह सकते हैं,एचडीयू से बाहर आने के बाद वह खतरे से बाहर से हो जाएंगे। उनका कहना हैं कि इस संबंध में मृतक रामबीर भड़ाना की पत्नी गीता भड़ाना ने डीसीपी हेड क़्वार्टर नितिका गहलोत को एक शिकायत दी थी जो सूरजकुंड थाने में पहुंच गई हैं। इस मामले एसएचओ विशाल कुमार का कहना हैं कि इस प्रकरण में अभी जांच कर रहे हैं,जांच में जो लोग दोषी पाए जाएंगें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।