अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :जिन्दी जीने का नाम हैं अगर इस तरह के जीता -जागता नजारा अगर आपको देखना हो तो इसके लिए आपको जाएदा दूर जाने की जरुरत नहीं,अगर आप बाकई जाना चाहते हैं, तो आप ग्रीन फील्ड कालोनी के प्रेम वाटिका पार्क में पहुंच जाए,यहां सीनियर सिटिज़न और उनकी फैमली योगा 7 एएम के बैनर तले एकत्रित होते हैं, एक साथ योगा करते हैं और प्रत्येक महीने में एक साथ नाचते हैं , मस्ती करते हैं और एक साथ खाना खाते हैं। इस कार्यक्रम में ग्रीन फील्ड कालोनी आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना पहुंचे और उनकी मस्ती भरे शानदार कार्यक्रम में शामिल हो गए, इस दौरान उन्होनें कहा कि यह सभी सीनियर सिटीजन मेरे माता -पिता के सामान हैं, इनकी सेवा में वह हमेशा तत्पर हैं, उनका कहना हैं कि इन सभी लोगों की वह जितना भी सेवा कर ले, वह भी बहुत कम हैं।
सीनियर सिटिज़न अतुल सरीन, आर के खुराना, सुरेंद्र मग्गू, सुबीर कुमार , हरि सिंह, श्री निवास शर्मा, सुनील लायन, चंद्र प्रकाश सहगल, सुशील कोहली, एम् एल शर्मा व आदि महिलाओं ने एक सुर में अथर्व न्यूज़ से कहा कि वह लोग प्रति दिन सुबह के 7 बजे प्रेम वाटिका पार्क में एकत्रित होकर एक साथ योग करते हैं,फिर पार्क की अच्छी तरह से सफाई करते हैं। इसके बाद वह लोग प्रत्येक महीने में एक दिन एक साथ म्यूजिक के ऊपर डांस और मस्ती करते हैं व एक साथ खाना खाते हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि योग करने के बाद वह लोग आपस में यह तय कर लेते हैं, कि अपने -अपने घरों से कौन कौन लोग तैयार खाना क्या क्या लेकर आएगा। इसमें कोई कहता हैं कि मटर -पनीर की सब्जी में लाऊंगा, कोई कहता मिक्स सब्जी मैं लेकर आऊंगा,कोई कहता हैं कि रोटी में लेकर आऊंगा। इसी तरह से 10 -12 प्रकार के तैयार खाना यहां इक्ठा हो जाता हैं। उनका कहना हैं कि वह लोग सरकारी -गैर सरकारी संस्थाओं से रिटायर्ड हैं,ऐसा करने से हम सब तनाव मुक्त हो जाते हैं अगर किसी के घरों में कोई मुश्किलें भी हैं वह एक दूसरे के सहयोग से दूर हो जाते हैं।