अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -27 स्थित एक जूते की कंपनी में आज अचानक भयंकर आग लग गई जिसे बुझाने में तक़रीबन एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां लगी हुई हैं। आग बुझाने का कार्य अभी भी जारी हैं। लगी आग में करोड़ों रूपए के सम्पति जल कर ख़ाक हो गई। इस आग की खबर पुलिस के जानकारी में नहीं हैं, आग की खबर से चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने बिल्कुल इंकार किया हैं।
खबर हैं कि नेशनल हाइवे 2 नियर बड़खल चौक के नजदीक सेक्टर -27 में आज दोपहर के तीन बजे के करीब एक जूते बनाने वाली एक कंपनी में अचनाक भयंकर आग लग। इस जबरदस्त आग की सूचना मिलने के बाद एक- एक करके फायर बिग्रेड की शहर की सभी -सभी के दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के कार्य में दमकल कर्मी जुट गए। बताया गया हैं कि कई घंटों बीत जाने के बाद आग पुरी तरह नहीं बुझ पाई हैं। सूचना के अनुसार फैक्ट्री में लगी आग के कारण करोड़ों के नुक्सान की खबर हैं। इस मामले में चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह से सम्पर्क किया पर उन्होनें आग की खबर से साफ़ इंकार किया हैं। हलांकि मौके पर पुलिस कर्मी नजर आ रहे हैं।