
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर संजय कुमार का सेक्टर -21 सी कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने गुलदस्ते और शॉल भेंट कर सम्मानित किया, इसके अलावा एसीपी क्राइम यशपाल खटाना, क्राइम ब्रांच,सेक्टर -30,मांगर चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह व क्राइम ब्रांच,सेक्टर -85 के इंचार्ज सुमेर सिंह को गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किए हैं। व्यापारी सुभाष जिंदल को चोट मार कर स्कूटी लूटने वाले तीनों लूटेरों को मात्र 48 घंटे के अंदर पकड़ने पर उपरोक्त अधिकारीयों को सम्मानित किए हैं।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला का कहना हैं कि 3 जनवरी की रात को इलेक्ट्रिकल व्यापारी सुभाष जिंदल पर सेक्टर -28 में तीन लूटेरों ने कातिलाना हमला करके उनका स्कूटी लूट कर ले गए,के 48 घंटों के अंदर ही पुलिस ने तीनों आरोपी हिमांशु उर्फ़ उमा शंकर, उसके दो दोस्त अजय व पुनीत को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात के बाद जो व्यापारी सहमें हुए थे, उसमें अचानक हिम्मत और ख़ुशी पैदा हो गई। इस बाबत आज पुलिस कमिश्नर संजय कुमार, एसीपी क्राइम यशपाल खटाना , क्राइम ब्रांच , सेक्टर -30 , क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 व मांगर चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह को गुलदस्ते और शॉल भेंट कर सम्मानित किए गए है। उनका कहना हैं कि पीड़ित सुभाष जिंदल की 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक होश नहीं आया हैं जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने व्यपारियों की मांग पर लूटेरों के खिलाफ दर्ज मुकदमें में भारतीय दंड सहिंता की धारा 307 को जोड़ दिया गया हैं। आज तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत से दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल,बिट्टू कंसल,समाजसेवी राव राकेश , दिनेश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, मुकेश गर्ग, पीड़ित परिवार से दिनेश जिंदल, मुकेश जिंदल ,सोनू जिंदल, सतीश जिंदल ,मनोहर लाल गुप्ता, बलदेव राज वर्मा,दिनेश गर्ग, कपूर चंद अग्रवाल ,बंटी ,ठाकुर ,संदीप वर्मा के अलावा आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।