
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : अदरक व्यापारी से बुधवार को एक ऑटो में हुई लूट के मामले को आज क्राइम ब्रांच , सेक्टर – 48 ने वारदात के मात्र दो घंटों के अंदर ही सुलझा लेने का दावा किया हैं। पुलिस की माने तो इस लूट के मामले मे तीन लूटेरों को गिरफ्तार किए हैं। इनमें से दो आरोपी जीम का मालिक हैं ,लूटेरे के पकडे जाने के बाद ही व्यापार मंडल के लोगों ने पुलिस कमिश्नर संजय कुमार का आभार ब्यक्त किया। वहीँ, सीपी संजय कुमार ने अपने कार्यालय में क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -48 के इंचार्ज अनिल व उनके टीम को बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित की हैं। इंचार्ज अनिल कुमार की माने तो उनकी टीम ने लूट की वारदात के मात्र दो घंटे के बाद ही अदरक व्यापारी पप्पू चौरसिया से एक ऑटो में दो लाख 78 हजार रुपए लूटने वाले
तीन आरोपी लूटेरे पंकज निवासी न्यू जनता कालोनी, मनोज निवासी मकान नंबर -188 ,सुभाष नगर, ओल्ड प्रेस कालोनी व विनोद उर्फ़ विक्की निवासी मकान नंबर -253 ,सुभाष कालोनी, ओल्ड प्रेस कालोनी को गिरफ्तार किए हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए लूटेरे विनोद उर्फ़ विक्की व पंकज जीम चलाने का कार्य करते हैं, ने पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जीम को चलाने में उन लोगों का काफी घाटा हो गया था जिसके कारण उस पर काफी लोगों का कर्ज हो गया था कर्ज चुकाने के लिए उन लोगों ने अदरक व्यापारी से लूटपाट की हैं, इस वारदात में आरोपी पंकज व विनोद ने अपने एक दोस्त मनोज को भी शामिल कर लिया।
आपको बतादें कि दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी पप्पू चौरसिया की आजाद पुर मंडी में अदरक के थोक ब्यापारी हैं और यह व्यापारी फरीदाबाद के डबुआ सब्जी मंडी में अदरक सप्लाई करता हैं, का कलेक्शन करके 2 लाख रूपए 78 हजार रूपए लेकर बुधवार को एक ऑटो में बैठ कर बी. के. चौक के लिए चला था , जैसे ही उसका थ्री व्हीलर प्याली चौक के समीप पहुंचा तो ऑटो में बैठे दो लूटेरों ने उनसे नोटों से भरे हुए थैले को छीन कर,उसे ऑटो से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया,जिससे उसे काफी चोटे लगी थी, लूटेरों ने थैले में रखे 2 लाख रूपए 78 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए। इस वारदात की सूचना मिलते हुए कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और उनके साथ में क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 के इंचार्ज अनिल कुमार की टीम पहुंच गई ,के बाद जब उन्होनें अपनी कार्रवाई शुरू की तो मात्र दो घंटे के बाद ही लूटेरे पंकज ,विनोद व मनोज को गिरफ्तार कर लिया और लुटे हुए 2 लाख रूपए 78 हजार रूपए बरामद कर लिया।ब्यापार मंडल ने लूटेरे के पकडे जाने के बाद पुलिस कमिश्नर संजय कुमार का आभार ब्यक्त किया, के बाद पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने बेहतरीन कार्य करने के लिए आज अपने सेक्टर -21 सी के कार्यालय में क्राइम ब्रांच , सेक्टर -48 के इंचार्ज और उनकी टीम को सम्मानित किए ।