![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2019/01/dtp-1-300x225.jpeg)
फरीदाबाद : डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज गांव भूपानी में अवैध रूप से विकसित किए जा रहे तीन अवैध कालोनियों में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। तोड़फोड़ की यह कार्रवाई भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया गया। इन अवैध कालोनियों में बने तीन निर्माणधीन मकानें , 30 डीपीसी,रोड नेटवर्क व बाउंड्रीवाल तोड़े गए हैं।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि उन्हें सुचना मिली थी कि गांव भूपानी में करीब 8 एकड़ जमीनों पर 3 अवैध कालोनियों को विकसित किए हैं जिसमें अवैध रूप से 30 डीपीसी , 3 निर्माणधीन मकानें व बाउंड्री वाल बने हुए थे जिसे आज उनकी टीम ने एक बुल्डोजर की सहायता से धवस्त कर दिया। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय डियूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे जबकि तोड़फोड़ की देखरेख कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार कर रहे हैं।