![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2019/01/dcp-nit-300x199.jpg)
इसके बाद उसने अपने पिता को एम्स हॉस्पिटल,दिल्ली में बुलाया ,पर वहां पर भी यह लड़के पैसे लेने के लिए नहीं आया। मामला यहीं रुका ,के बाद लड़के के अपने पिता को दिल्ली के कश्मीरी गेट , आईएसबीटी पर बुलाया पर वह लोग वहां भी डर से पैसा लेने के लिए नहीं आया। उनका कहना हैं कि इसके बाद लड़के ने अपने पिता को छतरपुर मंदिर ,दिल्ली बुला लिया, वहां लड़के पैसा डर से लेने नहीं आया। इसके बाद नॉएडा एक्सप्रेसवे पर फिरौती के पैसे को लेकर बुलाया व इसके बाद आनंद बिहार बस अड्डा पर पैसे लेकर बुलाया पर लड़कों ने वहां भी डर से पैसा लेने के लिए नहीं आया। उनका कहना हैं कि लड़के के पिता के पीछे क्राइम ब्रांच की टीम थी किडनेपर को दबोचने के लिए , इसके बाद क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 व एनआईटी क्राइम ब्रांच की संयुक्त तीन ने अलग -अलग जगहों से चारों लड़कों को बरामद कर लिया जिनमें दो बच्चों को उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से और एक लड़के को नीलम मेट्रो स्टेशन व एक एनएच 2 से पकडे हैं। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चारों बच्चों को उसके परिजनों को सौप दिया हैं।