अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : जायदाद के चक्कर में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा कर , थाना बजघेड़ा के पास गंदगी के ढेर में फेकवा दिया था। इस हत्याकांड में सेक्टर -5 थाना पुलिस ने दो महिलाएं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किए हैं, हत्यारों को मृतक जोगेंद्र की पत्नी स्वीटी ने 16 लाख रुपए का लालच दिए थे। पुलिस की माने तो हत्या के सातों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर,अगले दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं।
एसएचओ सुमित कुमार बताते हैं कि स्वीटी निवासी गांव गोछी ,थाना बेरी ,जिला झज्जर हाल बी -ब्लॉक ,गली नंबर -4 ,शीतला कालोनी ,गुरुग्राम ने बीते 17 जनवरी को सेक्टर -5 थाने में अपने पति जोगेंद्र की गुम होने की शिकायत दी थी, जिसपर पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 346 के तहत केस दर्ज किया था। उनका कहना हैं कि रविवार 20 जनवरी को थाना बजघेड़ा इलाके में एक शख्स की लाश बरामद की गई और उसके डेड बॉडी के पास से एक बाइक भी मिली थी, जब मृतक की शरीर को बारीकी से जांच की, तो उससे प्रतीत हुआ की मृतक शख्स की किसी ने हत्या करके इस गंदगी की ढेर में फेंक दिया। उनका कहना हैं कि इसके बाद बरामद की गई डेड बॉडी को शिकायतकर्ता स्वीटी को दिखाया गया तो उसने उसकी पहचान अपने पति जोगेंद्र के रूप में कर ली ।
उनका कहना हैं कि मृतक जोगेंद्र की पत्नी स्वीटी से जब गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति जोगेंद्र टैक्सी चलाता था और उसकी एक महिला के साथ अवैध संबंध थे, के चलते उसके साथ अक्सर घर में मार -पीट करता था और प्रति दिन उसे जोगेंद्र गाली गलौज दिया करता था। उसके नाम कई जगहों पर प्लाट था। उसे डर था कि जोगेंद्र सारे जमीनों को उस महिला के नाम कर देगा जिससे उसके अवैध संबंध थे। इसके बाद स्वीटी ने एक कमलेश नामक महिला के साथ अपने पति जोगेंद्र की हत्या करने की प्लानिंग बना ली, जिसमें स्वीटी और कमलेश अपने इस प्लांनिग में कन्हैया उर्फ़ कंही निवासी रुस्तम गढ़ी , जिला बुलंदशहर ,उत्तरप्रदेश हाल झोपडी शीतला कालोनी,गुरुग्राम, जागेराम निवासी सी -614 , गली 8 ,सर्कुलर रोड मार्ग, दूसरा पुस्ता सोनिया विहार ,करावल नगर ,नार्थ एस्ट , दिल्ली हाल हरी नगर खांडसा मंडी ,गुरुग्राम , विकास निवासी गांव जावरा,थाना माठ ,जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश हाल हरिनगर ,खांडसा मंडी ,गुरुग्राम,योगेश उर्फ़ भोलू निवासी बाईपुर खेड़ा जिला नॉएडा ,उत्तरप्रदेश हाल शीतला कालोनी ,गुरुग्राम , प्रताप निवासी गांव शिकारपुर ,जिला बुलंदशहर ,उत्तरप्रदेश हाल शीतला कालोनी, गुरुग्राम को शामिल कर लिया। उनका कहना हैं कि आरोपी स्वीटी ने यह भी बताया कि पलानिंग के मुताबिक बीते 15 -16 जनवरी की रात को जब जोगेंद्र अपने घर पहुंचा तो उपरोक्त आरोपियों ने उसे लाठी -डंडों से पीट पीट कर और तकिए से उसका मुंह दबा कर हत्या कर दी और उसे बाइक पर डाल थाना बजघेड़ा के पास गंदगी के ढेर में फेंक दिया। इस काम के लिए स्वीटी ने आरोपी कमलेश, कन्हैया,जागेराम, विकास ,योगेश ,प्रताप को 16 लाख रुपए देने का लालच दिया था। उनका कहना हैं कि सभी आरोपियों को अशोक विहार ,फेस -3 ,गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया और सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर ,अगले दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं।