अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे । मेट्रो की इस लाइन को एक्वा लाइन कहा जाता है. यह नोएडा सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक जाएगी. 29.7 किलोमीटर लंबी एक्वा लाइन पर 21 स्टेशन होंगे. इनमें से 15 नोएडा में और 6 ग्रेटर नोएडा में हैं। सीएम योगी केवल एक्वा लाइन ही नहीं बल्कि 7 प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण के साथ ही 3 नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे ।
एक्वा लाइन के लिए जो स्मार्ट कार्ड एनएमआरसी ने एसबीआई के जरिए तैयार कराया है वो उन्हीं को मिलेगा जिसके पास इलेक्शन कार्ड, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस होगा । नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो, दिल्ली से गाजियाबाद के नए बस अड्डे तक मेट्रो के उद्घाटन से बीजेपी 14 लोकसभा सीटों में एक अलग ही फिजा बनाना चाहती है । इधर साहिबाबाद के हिंडन एयरफोर्स पर आम जनता के लिए हवाई सेवा भी अगले महीने शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है । जेवर में एयरपोर्ट का शिलान्यास भी लाइन में है, इससे पहले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे भी शुरू किया जा चुका है।