अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद : गणतंत्र दिवस को आज सेक्टर 84 के एल ब्लॉक, पार्क इलीट फ्लोर,सेक्टर 84, ग्रेटर फरीदाबाद में स्थानीय निवासियों ने देश के वीर जवानों के लिए ‘श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर देश भक्ति की गीतों पर बच्चों ने नृत्य-गायन और कल्चरल परफॉरमेंस के द्वारा देश की सांस्कृतिक विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया जिससे उपस्थित दर्शकों ने आयोजित कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की ।
ध्वजारोहण के बाद ‘उस्ताद मुश्ताक़ अली खान सेंटर फॉर कल्चर’ (उमाक) ने एक के बाद एक कई कल्चरल परफॉरमेंस से दर्शको का मनमोहा। पद्मभूषण पंडित देबू चौधरी के पोते अधिराज चौधरी ने सितार पर और आदित्य अधिकारी ने तबले पर जुगलबंदी का एक बेहतरीन परफॉरमेंस दिया। कत्थक का बॉलीवुड से फ्यूज़न भी देखने को मिला। प्रसिद्ध गाने – ‘मोहे रंग दे लाल’ पर अभिलाषा मंडल और ‘दीवानी मस्तानी’ पर रयाना चौधरी ने कत्थक में अपनी प्रतिभा दिखाई। सबसे जोरदार परफॉरमेंस ‘ सेक्रेड फ्यूज़न’ था । इसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत के वाद्य यन्त्र – सितार, तबले, बांसुरी, फकवाज़, घाटम और पश्चिमी वाद्य यन्त्र मेडोलिका और वोइलिंन की अदभुत जुगलबंदी देखने को मिली। प्रस्तुति में वैदिक मंत्र, चैतन्य महाप्रभु के कीर्तन, राग नंद के फ्यूज़न के द्वारा वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई । देश के भविष्य,बच्चे ने भी कार्यक्रम में ज़ोर शोर से अपना टैलेंट दिखाया। एक के बाद एक अठारह बच्चों ने अपना कल्चरल परफॉरमेंस दिया। सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं ने आपने योगदान से प्रोग्राम को सफल बनाया।