अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि चुनावों के दौरान झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा सरकार जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आज लोग बिजली, पानी, सडक़ें जैसी बुनियादी सुविधाओं की मार झेलते हुए इस सरकार को मन ही मन कोसने लगे है। उन्होंने कहा कि कितनी बड़ी विंडबना है कि प्रदेश के साथ-साथ नगर निगम में भी भाजपा की छोटी सरकार है और इसके बावजूद तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालोनियां की स्थिति बद से बदत्तर है और यहां विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आता, जिसके चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंनें कहा कि भाजपा सरकार द्वारा तिगांव क्षेत्र के प्रति विकास में बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ा जनांदोलन करके सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे। श्री नागर आज क्षेत्र की कालोनियों में चलाए जा रहे ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत श्याम कालोनी मेें स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व कालोनी में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक ललित नागर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए कालोनीवासियों ने विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि श्याम कालोनी के मुख्य रास्ते, जो चेतन मार्किट से जुड़ता है, पर एक-डेढ़ फुट गहरे गड्ढे होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कई बार इस सडक़ पर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी भी हो जाते है वहीं कालोनी की अधिकांश गलियां कच्ची होने के कारण गलियो में पानी भरा रहता है। इसके अलावा कई दिनों से कालोनी में गंदे पानी की आपूर्ति होने के कारण लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है इसलिए कालोनी की पानी की लाइन को रैनीवेल से जोड़ा जाए। कालोनीवासियों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कालोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर दूर करवाने का प्रयास करेंगे और कालोनीवासियों के साथ जाकर सडक़ पर हो रहे जलभराव का जायजा भी लिया और मौके पर अधिकारियों को वास्तुस्थिति से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द सडक़ से पानी निकासी के इंतजाम करने के निर्देश दिए।
कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि साढ़े चार साल के शासन में प्रदेश के लोगों को सिवाए झूठ की पोटली के अलावा और कुछ नसीब नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और सरकार का विकास केवल कागजों तक ही सिमट कर रहा गया है, जबकि जमीनी स्तर पर विकास शून्य है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें घबराने की जरुरत नहीं क्योंकि आपके सहयोग व समर्थन से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पुन: बनेगी जिसके उपरांत आम छत्तीस बिरादरी का बिना किसी भेदभाव के सम्मान करते हुए विकास को तरजीह दी जाएगी और सभी कालोनियों में भी हुडा के सेक्टरों के समान विकास कार्य सम्पन्न करवाए जाएंगे। इस मौके पर पिंटू प्रधान, डीएस पाण्डेय, नारायण पाराशर, दामोदर सिंह, सचान सिंह, विनय गुप्ता, पवन शर्मा, प्रेमी पाण्डे, अक्षा राम, एनपी सिंह, रमन झा, अनिल चेची, चंदू प्रकाश, बिशम्बर नाथ प्रवासी, रामभरोसे, मुकुटपाल चौधरी, डा. बाबूलाल रवि, परमजीत सिंह, सैय्यद रिजवान आजमी, मुकेश कुमार, सोहनपाल प्रधान, मनोज नागर सहित कालोनीवासी मौजूद थे।