अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि जिला में मुख्य मन्त्री घोषणाओ के कार्यों को संबोधित विभागों के अधिकारी गम्भीरता से लेकर निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें । अधिकारियों को काम करने की प्रक्रिया में हमेशा लगे रहना चाहिए ।अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा राजीव अरोड़ा सोमवार को स्थानीय एच एस वी पी कैन्वेशन हाल में जिला में मुख्य मन्त्री घोषणा के विकास कार्यों बारे जिला के विभागाध्यक्षो के समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे ।
समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त डा. जी अनुपमा, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ,नगर निगम कमिश्नर अनिता यादव, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र कुमार, नगर निगम के ज्वाइटं कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा, एसडीएम बड़खल अजय चौपड़ा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षो ने भाग लिया । हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित कार्यों की विकासात्मक रिपोर्ट पोर्टल पर भी साथ की साथ अवश्य डलवाई जाए,ताकि मुख्यमंत्री कार्यालय में भी मुख्य मंत्री घोषणा के विकास कार्यों की सही जानकारी मिलती रहे । उन्होंने हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड, पशु पालन एवं ड़ेयरी, पंचायत एवं जिला विकास, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य,नगर निगम, पीडब्लूडी बी एण्ड आर, वन,सिंचाई,श्रम विभाग सहित मुख्यमंत्री घोषणाओ के विकास कार्यों से जुड़े विभागाध्यक्षो से एक -एक करके विकास सम्बन्धित समीक्षा की ।इसके उपरांत श्री राजीव अरोड़ा ने बल्लभगढ परिवर्तन ब्लाक में विशेष विकास कार्यों बारे भी समीक्षा करके अधिकारियों के साथ सुझाव भी साझे किए ।