अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: निगमायुक्त अनीता यादव ने आज कैप आफिस से लेकर चिमनी बाई चौक, चिमनी बाई चौक से मुल्ला होटल, मुल्ला होटल से मस्जिद, मस्जिद से सैनिक कालोनी, सैनिक कालोनी से पाली-गुड़गांव रोड और सूरजकुंड रोड का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर वरिष्ठ नगर योजनाकार बी.एस. ढिल्लो, नायब तहसीलदार जगत सिंह, कार्यकारी अभियंता ओमवीर, सहायक अभियंता विनोद, पदम भूषण सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। निगमायुक्त अनीता यादव ने निरीक्षण के दौरान सड़कों के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण, ग्रीन बैल्ट तथा अवैध पार्किंग को हटाकर उन्हें सौन्दर्यीकरण करने के आदेश दिए।
वहीं पाली-गुड़गांव रोड पर निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने वहां लगे हुए अवैध टयूबवैल बोर पर भी अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत सूरजकुंड रोड पर निरीक्षण के दौरान बने हुए फार्म हाउसों, मैरिज पैलेसों का निरीक्षण किया तथा उन्होंने इस रोड पर तथा एमसीएफ लिमिट में बने हुए सभी फार्म हाउसों और बैक्वेट हॉल का वरिष्ठ नगर योजनाकार की अध्यक्षता में सर्वे करके 15 दिन के अन्दर-अन्दर इसकी रिपोर्ट निगम कार्यालय में देने के आदेश दिए। वहीं कटटन पहाड़ी गांव अनंगपुर में निरीक्षण के दौरान पाया कि अवैध माइनिंग करके लोगों ने कंट्रक्शन और अवैध कब्जा कर रखा है। इस तरह के कब्जों के बारे में निगमायुक्त को देखकर हैरानी हुई तथा उन्होंने ने निगम अधिकारियों को जिला उपायुक्त के संज्ञान में लाने के भी आदेश दिए।
वहीं निगमायुक्त ने शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण-अवैध निर्माणों को रोकने के लिए दो कार्यकारी अभियंता, छह सहायक अभियंता व एक कनिष्ठ अभियंता समेत 11 अधिकारियों को स्थानान्तरित किया। कार्यकारी अभियंता विजय ढाका को बल्लबगढ़ और एनआईटी का भवन और सर्वे का अतिरिक्त कार्यभार सौपा। कार्यकारी अभियंता ओमवीर को तिगांव, ओल्ड फरीदाबाद और बड़खल का भवन और सर्वे का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा। वहीं सहायक अभियंता विनोद मित्तल को ओल्ड और तिगांव, जीत राम को एनआईटी और वार्ड-13, विनोद सिंह को बड़खल, सुशील कुमार को बल्लबगढ़, तथा कनिष्ठ अभियंता को ओल्ड फरीदाबाद और तिगांव में भवन और सर्वे का कार्यभार सौंपा है। इसके अतिरिक्त सहायक अभियंता पदम भूषण को वार्ड नंबर-18 से 21 का कार्यभार सौंपा है तथा राजकुमार को वार्ड-28 और जगवीर को वार्ड-2-4 और 36 अतिरिक्त कार्यभार सौंपा। इसके अलावा सुरेन्द्र खटटर को वार्ड नंबर-14 से 17 का कार्यभार सौपा।