अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गए बजट को पूरी तरह से चुनावी बजट करार देते हुए कहा कि इस बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है और सरकार ने 5 लाख तक की वार्षिक आय पर इंकम टैक्स में छूट देने की जो रियायत दी है, वह कोई सरकार की उपलब्धि नहीं है बल्कि उपलब्धि तो तब होगी, जब सरकार आम आदमी की सालाना इंकम को 5 लाख करें, अगर सरकार को यह रियायत देनी भी थी तो वह इसे चार साल पहले लागू करते। अब जबकि चुनाव नजदीक है तो भाजपा को आम आदमी की याद आई है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार देश में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को लेकर सरकार ने इस बजट में कोई ऐसा प्रावधान नहीं किया, जिससे कि बेरोजगारों को राहत मिल सके। यह बजट केवल जुमलेबाजी और आने वाले चुनावों के मद्देनजर आम आदमी को लॉलीपॉप देने के बराबर है।