अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना साइबर सेल ने एयरलाइन्स एचआर के कर्मचारी बन कर नौकरी लगाने के नाम लोगों से ठगी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किए हैं,पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के बैंक खातों को सीज किए हैं और एक मोबाइल फोन बरामद भी की हैं पकडे गए इन तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर सेल ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज की गई हैं।
एयरलाइन्स एचआर के एक कर्मचारी ने साइबर सेल में एक शिकायत दी थी कि कुछ लोग उनके नाम का इस्तेमाल करके लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहा हैं। इसके बाद साइबर सेल ने जब मामले की जांच शुरू की तो उसकी सुई मोहम्मद सोफिया निवासी सिरोहा ,जिला बिजनौर ,उत्तरप्रदेश हाल मकान न. 156 ,हौज रानी,मालवीय नगर ,दिल्ली के रूप में की गई, के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद आरोपी मोहम्मद सोफिया को गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत में पेश कर 30 जनवरी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किए गए, जिनमें एक का नाम गोपाल किशन निवासी मकान न. सी -1 ,501 ,संगम बिहार ,थाना तिगड़ी व हरिश पहुंजा निवासी मकान। 60 -ए ,हौजरानी ,मालवीया नगर ,दिल्ली हैं। पुलिस अधिकारी की माने तो यह लोग एयरलाइन्स में नौकरी लगाने के नाम पर अपने खाते में लाखों रुपए डलवा लिए और उन लोगों की न तो नौकरी लगी ,ना ही उनके पैसे लौटाए।