अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने आज शहर के अलग -अलग हिस्सों में निर्माणधीन 3 अवैध निर्माणों को एक बुल्डोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया,पिछले कई दिनों से अवैध निर्माणों की वजह से निगम के कई अधिकारीयों पर गाज गिर चुकी हैं और वह लोग अपने दफ्तर में बैठने के बजाए,इन दिनों अपने घर बैठे हैं ,निगमायुक्त अनीता यादव ने अवैध निर्माणों पर लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया।
कार्यकारी अभियंता ओमवीर का कहना हैं कि आज एनआईटी में ट्रिपल नाइन होटल के समीप अवैध रूप से बन रहे दुकान को तोडा गया हैं, इसके अलावा के. सी. सिनेमा के प्रांगण में अवैध रूप से चार दीवारी की जा रही थी और उसमें एक कमरे भी बनाए जा रहे थे को एक बुलडोजर की सहायता से तोड़ दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि एक निर्माण को नहरपार इलाके में तोडा गया और सराय खब्जा क्षेत्र में बन रहे अवैध दुकान के कार्य को तुरंत प्रभाव से रोकवा दिया गया हैं।