अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद,बल्लभगढ़: दक्ष प्रजापति महासभा हरियाणा प्रदेश में समाज के पहली दक्ष प्रजापति सामुदायिक भवन का फरीदाबाद के गांव डूंडसा में भूमि पूजन किया, जिसमें स्थानीय विधायक टेकचंद शर्मा व बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा ने प्रजापत समाज के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक टेकचंद शर्मा ने इस मौके पर प्रजापत समाज को समाज के लिए काफी हितकारी बताया।
डूंडसा गांव में प्रजापत महासभा द्वारा लगभग 1 एकड़ में इस प्रजापति सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा जो लगभग 6 महीने में पूरा हो जाएगा। इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा व बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार ने भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक और एसडीएम का प्रजापत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल प्रजापत, प्रभुदयाल प्रधान, ठाकुर लाल, विनोद कुमार सरपंच, सोहन सरपंच, भूपेंद्र सिंह चौहान, बुधराम, सोहनपाल, लख़्मी सिंह ठाकुर, राजाराम ठाकुर, रमेश, विक्रम और वीरपाल ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कोई भी धर्मशाला या सामुदायिक भवन किसी एक समाज का नहीं होता बल्कि सभी समाज के लोग उसे अपने शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों के लिए प्रयोग में लाते हैं। बड़े होटल और बड़े फार्म हाउस में शादी करना आम आदमी के बस की बात नहीं है, लेकिन इस तरह के सामाजिक धर्मशाला और सामुदायिक भवन लोगों को सस्ते में जगह उपलब्ध करवाते हैं। दक्ष प्रजापति महासभा का यह सामुदायिक भवन बनने के बाद सभी समाजों के काम आएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बल्लभगढ़ के एसडीएम ने समाज को योगदान देने के लिए स्थानीय विधायक का धन्यवाद किया और यह विश्वास दिलाया कि भवन पूरी तरह तैयार होने के बाद सभी समाज के लोगों के काम आएगा।