अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : अवैध कालोनियों विकसित करने के जुर्म में सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने तीन अलग -अलग मुकदमें दर्ज किए हैं जिनमें तीन महिलाओं सहित 10 लोगों के नाम शामिल हैं। इस केस की आगे की कार्रवाई हुड्डा सेल करेंगी। पुलिस की माने तो डीटीपी इंफोर्स्मेंट की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 7 (1 )-10 -75 -एचडीआरयू एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने सदर बल्लभगढ़ थाने में दर्ज मुकदमें में कहा कि गांव जाजरू में ॐ प्रकाश चोख राम, देवदत्त व रामवती व प्रथम सिंह निवासी फरीदाबाद तथा श्रीमती जलवंती , श्रीमती चम्पी ,बुधराम -मंगल सिंह -राज बॉबी,शेर सिंह ,उमेद सिंह व सोमराज ने तीन अलग – अलग जगहों अवैध कालोनियों को विकसित कर रहे थे। पुलिस की माने तो मुकदमा न. 90 ,91 ,92 दर्ज किए गए हैं और इन केसों की जांच अब हुड्डा सेल करेंगी।