गुरुग्राम : डा.महासिंह की हत्या गांव सिलानी,सोहना में अहिर माजरा ,सोनीपत के सरपंच धर्मबीर ने 25 लाख रुपए की सुपारी देकर सात साल पूर्व में करवाई थी। मृतक डा. महा सिंह की पत्नी के साथ सरपंच धर्मबीर के अवैध संबंध थे। इस हत्याकांड के मामले में अपराध शाखा ,सोहना ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं। यह खुलासा एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया हैं।
रिमांड के बाद जब पुलिस ने आरोपी रिजवान से गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में उसके दो और साथी श,शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने उसके दो साथी विक्रम निवासी खेड़ी गुर्जर ,थाना गन्नौर ,सोनीपत व जयदीप निवासी समसपुर ,थाना गन्नौर ,सोनीपत को भी गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया की डा. महा सिंह की पत्नी गांव अहिर माजरा ,सोनीपत की रहने वाली हैं और इसी गांव के सरपंच धर्मबीर के साथ उसके अवैध संबंध थे। इन दोनों के बीच रोड़ा बना हुआ था। इस बाबत उसने 25 लाख रुपए की सुपारी उन लोगों को दी और उसी कहने पर उन लोगों डा. महा सिंह निवासी मानुवास ,जिला नूंह को उस समय गोली मार कर हत्या कर दी जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था। आरोपी विक्रम व जयदीप को आज अदालत में पेश अगले पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं।