अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
भिवानी: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने जीन्द उपचुनावों में अपनी हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के दिग्गजों ने सुरजेवाला को हराने के लिए व दुष्यंत को रोकने के लिए भाजपा को वोट दिलवाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पाक से बदला भाजपा ने नहीं फौज ने लिया है। भाजपा ने बदला लेना है तो कश्मीर से धारा-370 हटानी होगी। दिग्विजय चौटाला गांव कूंगड़ में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीणों ने इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटें जीताने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से आहवान किया और कहा कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र में अपना दबदबा बनाएं और अपने लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी के प्रत्याशी को जितवाने के लिए सभी कार्यकर्ता मेहनत में जुट जाए।। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ होने पर भी पूरी तरह से तैयार है।
उन्होने भाजपा द्वारा सभी 10 लोकसभा सिटें जितने के दावे पर कहा कि दावा करने का हक सभी को है, लेकिन इस बार जनता प्रमात्मा का रूप बनकर दुष्यंत को आशिर्वाद देगी। उन्होने खुद के लोकसभा चुनाव लङने के सवाल पर कहा कि मेरा मन चुनाव लङने का नहीं बल्कि संगठन में काम करने का है। साथ ही उन्होने कहा कि चुनाव में उतारने का फैसला पार्टी करेगी। वहीं आप से गठबंधन पर दिग्विजय ने कहा कि राजनीति क्रिकेट मैच की तरह है जिसमें आखिरी बॉल तक कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने जीन्द उपचुनावों में अपनी व पार्टी की हार पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने सुरजेवाला को हराने व दुष्यंत को राह से हटाने के लिए अपने सारे वोट भाजपा में कंवर्ट कर दिए। उन्होने कहा कि 50 दिनों वाली पार्टी द्वारा 38 हजार वोट लेना हार नहीं जीत है। दिग्विजय ने कहा अब हम गर्म दल के नहीं नर्म दल के नेता हैं। क्योंकि हमारे अपर अब इनेलो के लठदल व दबंग वाली छाप नहीं रही। अपने संबोधन में दिग्विजय चौटाला ने सबसे पहले पाक पर हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि हमें अपनी फौज पर गर्व है। क्योंकि हमारे फौजी जहां जाते हैं वहां सबको नेस्तानाबूत करके ही लोटती है। लेकिन अमित शाह और योगी द्वारा आतंकियों के मारे जाने की संख्या बताना ढोंग है। साथ ही दुर्भाग्य की बात है कि फौज जहां फर्ज निभाने में लगी है वहीं चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी वोट बंटोरने में लगे हैं।
उन्होने पाक पर हमले के सवाल पर कहा कि पाक से बदला भजाप ने नहीं फौज ने लिया है। भाजपा ने बदला लेना है कि धारा-370 खत्म करके ले। इस अवसर पर जिला प्रधान विजय, गोठड़ा, उप प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र गांधी, हलका प्रधान जगदीश धनाना, युवा जिला प्रधान राजेश भारद्वाज, राजबीर तालू, मनमोहन भुरटाना, रामफल फौजी, मा.जोगेंद्र खेड़ी, गुड्डी लांग्यान, वीना सारसर, राजेंद्र कसवा, बलराज चौहान, संजय कारखल, आजाद गिल, ईश्वर मान, कृष्ण फौगाट, अमित ओला, प्रदीप तिगाला, बिट्टू तंवर, राजेंद्र गोयत, दीपक सिवाड़ा, दीपक राठौड़, अजय पुर, मुनीष राणा, अशोक जाखड़, जस्सू गोयत, मान गोयत, नरेश लोहार, चंद्रभान मुंढाल, दिलबाग तालू, सुरेश बल्हारा, कर्मबीर गोयत सरपंच, वीरेंद्र बल्हारा, कल्याण सिहाग, अनूप सिहाग, आजाद दलाल,वेदप्रकाश सिहाग, ईश्वर गोयत, राजकुमार गोयत, सतबीर सिवाच, नरेश सिवाच, राजेंद्र बीडीसी, प्रदीप कुण्डू, अमित दलाल, उमेद बैनीवाल, बिट्ू शर्मा, सुभाष धानक, शिवकुमार खरक, यशवीर घणघस, वजीर मान, सुरेंद्र राठी, गोधूराम नायक, राजू मेहरा, शंकर आहूजा, पारस बैणी, पाले बैणी, नरेश कलकल, रामोतार बैणी, नरेश जांगड़ा, काला बल्हारा ,ललित मेहरा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।