अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :विश्व महिला दिवस आज एस्सार पेट्रोल पम्प ,सेक्टर -37 बाईपास रोड पर हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर आज सांय 4 :30 बजे महिलाओं ने पेट्रोल पम्प केक काटा और एक -दूसरे को उत्साह पूर्वक केक खिला जश्न मनाया। इस एस्सार पेट्रोल पम्प पर आज महिलाओं को पेट्रोल -डीजल पर एक रुपए प्रति लीटर के हिसाब से छूट दी गई जिस का लाभ आज हजारों महिलाओं ने उठाया।
श्रीमती संगीता अग्रवाल और रजनी गुप्ता ने बताया कि विश्व महिला दिवस जोकि महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत ही ख़ास हैं, यह एहसास हर साल 8 मार्च को होता हैं, इस बीच में तो बिल्कुल भूल जाती हैं, कि समाज, शहर ,प्रदेश व राष्ट में मुझ जैसी महिलाओं का भो बहुत बड़ा योगदान हैं आज एनर्जी फीलिंग स्टेशन पर विश्व महिला दिवस खासतौर पर केक काट कर मनाया गया जोकि हम सभी महिलाओं के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात हैं। इस ख़ुशी के अवसर पर उनके साथ हीरा गुप्ता , मंजू , डिंपल , पूनम , प्रीती ,शालू ,दर्शना, निर्मला ,कामिनी आनंद व नीलू सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी , उधर, एस्सार पेट्रोल पम्प के मालिक दिनेश अग्रवाल का कहना हैं कि आज सांय करीब 4 बजे तक उनके पेट्रोल पम्प से 6000 लीटर पेट्रोल -डीजल की बिक्री हो चुकी हैं जिनमें से 4000 लीटर पेट्रोल -डीजल के ऊपर महिलाओं को एक रुपए प्रति लीटर के हिसाब से डिस्काउंट दी गई हैं। इस खास मौके पर कंपनी के दो अधिकारी डीएम अतुल कुमार व शेषनाथ राय मौजूद थे।