अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 ने एक ऐसे गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किए हैं जो लोगों के हाथ -पैर तोड़ने का कार्य किया करते हैं। पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से हथोड़ा ,सरिया व लाठी -डंडे बरामद किए गए हैं। इन तीनों बदमाशों को आज अदालत में पेश किया गया जहां से तीनों बदमाशों को नीमका जेल भेज दिया गया हैं। शुक्रवार को इन तीनों बदमाशों को गुरुग्राम पुलिस ले जाएगी।
प्रभारी विमल कुमार का कहना हैं कि उनकी टीम ने आज शिव राम निवासी पृथला ,पलवल , मनोज उर्फ़ जीरो निवासी गांव मच्छगर व ईश्वर निवासी बल्लभगढ़ ,फरीदाबाद को गिरफ्तार किए हैं। इन बदमाशों ने 3 नवंबर 2018 को एसजीएम नगर निवासी दिनेश शर्मा को रंजिशन सेक्टर -21 बी में हथौड़े ,सरियों से पीट -पीट कर अधमरा कर दिया और उसे मरा हुआ समझ कर सड़क पर छोड़ गए। इस संबंध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद उन्होनें आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए हैं आज तीनों बदमाशों को आज अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने नीमका जेल भेज दिया। इसके पास से पुलिस ने वारदात में शामिल हथौड़ा , सरिया व लाठी डंडे बरामद किए हैं।