अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:श्री सनातन धर्म महावीर दल द्वारा सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एनआईटी मार्किट नं. एक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे भारत से जिस भी संस्था के सेवादारों ने कुम्भ के मेले में अपनी सेवाएं दी थी उन सभी सेवकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद की सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं सहित व पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित पूरे भारत के राज्यों की संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म महावीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शर्मा ने कहा कि महावीर दल पिछले कई सालो से बड़े बड़े जितने भी मेले होते है वहां सेवा करने जाते है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था और भी नेक कार्य करती है जैसे गरीब बच्चो को पड़ना उन्हें वर्दी ,किताबे देना गरीब लड़कियों की शादी करवाना। उन्होंने भरे मंच से कहा कि सनातन धर्म भाजपा के साथ है परन्तु अगर भाजपा सरकार केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को टिकट देती है तो हम उनका बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी का भी नहीं जो धार्मिक कार्यक्रमो में राजनीती करते है। जबकि भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है।
इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, मंदिर के चैयरमेन संजय शर्मा , महासचिव मनोज रतड़ा,सचिव राकेश शर्मा, दलपति अजय शर्मा व अनिल अरोड़ा,प्रचार मंत्री रिंकल भाटिया, जनता रामलीला कमेटी से मानक चंद भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलशन बग्गा, सेवा समिति के प्रधान अजय नौनिहाल , सुभाष नौनिहाल ,जवाहर कॉलोनी व्यापार मंडल के प्रधान नीरज भाटिया, अमर बजाज ,बन्नू बिरादरी से रमेश भाटिया, जगदीश भाटिया, पूर्व विधायक चन्द्र भाटिया , दर्शन लाल कुकरेजा,महेंद्र नागपाल,एक नंबर हनुमान मंदिर से सुनील ,ऑल इंडिया बन्नू बिरादरी के चैयरमेन सोम नाथ ग्रोवर, सेवा वाहिनी से जसविंद्र सिंह बेदी ,भाजपा नेता राजन मुथरेजा , भाटिया सेवक समाज के उपप्रधान सुशील भाटिया , दशहरा बचाओ कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह भाटिया,बनवाल एसोसिएशन के राकेश भाटिया , आशीष अरोड़ा , संजय अरोड़ा ,एडवोकेट विजय शर्मा ,गगन अरोड़ा, भाजपा नेता सुरेंद्र गेरा , जय दयाल चावला ,मनीष भाटिया, विपिन भाटिया व अन्य संस्थाओ के पदाधिकारी मौजूद थे।