
फरीदाबाद: सामाजिक संस्था नया सवेरा ने आज मंगलवार को फरीदाबाद की स्लम बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों के साथ होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नया सवेरा की अध्यक्ष मोनिका ने की। इस कार्यक्रम के तहत गरीब बच्चों के संग रंग व गुलाल लगाकर होली खेली गई व बच्चों को पिचकारियां बांटी गई वहीं एक.दूसरे को मिठाई बांटकर खुशियों का इजहार किया गया।
इस अवसर पर नया सवेरा की अध्यक्ष मोनिका ने कहा कि होली का पर्व प्रेमएप्यार व आपसी भाईचारे करा पर्व है। ऐसे में संस्था ने गरीब स्लम बस्ती में गरीब बच्चों के संग होली महोत्सव का आयोजन कर ऐसे बच्चों में नई उमंग भरने का प्रयास कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोडने का कार्य किया है। उन्होंने लोगों से इस पावन पर्व को मिलजुल करी माने का आह्वान किया। इस अवसर पर कनिका पराशरए परीए पूजाए चांदनी आदि संस्था की अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थीं।