फरीदबाद :क्राइम ब्रांच ,साइबर सेल ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो लोगों को फोन पर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐठ लेता था। इस प्रकरण में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किए हैं। पकडे गए धोखे बाजों के पास से दो लाख 13 हजार 700 रूपए , मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आज पकड़े गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने तीनों को नीमका जेल भेज दिया।
इंचार्ज संदीप मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश कुमार निवासी मकान न. 3989 ,सेक्टर – 3 बल्लभगढ़ ने सेक्टर -7 थाने में एक शिकायत दी, कि उसके साथ लोन दिलाने के नाम पर 2 लाख 83000 रूपए की ठगी की गई हैं। जोकि एक्सिस बैंक के अलग -अलग खातों में डलवाई गई हैं। इसके बाद सेक्टर -7 थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 419 व 420 के तहत अज्ञात धोखे बाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस केस की आगे की जिम्मेदारी साइबर ,क्राइम ब्रांच को सौपी गई थी। उनका कहना हैं कि उन्होनें इस केस की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की और उनकी टीम ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आसिफ निवासी गांव राजधानी ,जिला कटिहार , बिहार हाल मकान न. 194 ,गली नंबर दो , गणपति कालोनी , रोशन नगर ,इस्माइलपुर ,फरीदाबाद, अनिल कुमार निवासी गांव निहाली खेड़ा ,थाना फतेहपुर ,जिला उन्नाव ,उत्तरप्रदेश हाल मकान न. 179 ,प्रिंस कालोनी ,हरी नगर , पार्ट -3 ,जैतपुर ,बदरपुर ,नई दिल्ली, जब्बार निवासी मकान न. 5 ,गली न. 7,ब्लाक बी ,आई जगमाल इन्क्लेव , रोशन नगर,अगवानपुर,फरीदाबाद , सलमान निवासी गांव नौगांव जिला मथुरा,उत्तरप्रदेश हाल मकान न. 62 ,गली न. 3 ,गणपत कालोनी ,रोशन नगर ,अगवानपुर ,फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि शिकायतकर्ता सुरेश कुमार से आरोपियों ने पहले तो फोन पर लोन दिलाने के लिए संपर्क किया जब शिकायतकर्ता ने लोन लेने की इक्छा जताई तो उनकी आपस में बाते होने लगी और बातचीत के अनुसार सुरेश ने 30000 रूपए की एक इन्सुरेंस पालिसी करवा ली. इसके बाद आरोपियों ने उनसे कहा कि अगले 60 दिनों में आपका लोन हो जाएगा। इसके बाद फोन वही, इंसान दूसरा बोल ने लगा और कहने लगा की आपकी लोन की फ़ाइल अभी बैंक में अटकी हुई हैं। इस एवज में उनसे किस्तों में 2 लाख 53 हजार रूपए एक्सिस बैंक के खाते में जमा करवा लिया। इसके बाद उनका लोन नहीं हुआ और टाल मटोल करने लगा.फिर शिकायतकर्ता सुरेश कुमार को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उन्होनें सेक्टर -7 थाने में मुकदमा दर्ज करवा दी। अब इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया हैं।