अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ग्रीन फिल्ड कालोनी में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सांसद निधि कोष से एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का कार्य शनिवार को शुरू हो गया। इन सड़कों के लिए वहां के लोगों ने किसी को भी एक पैसा तक नहीं दिया। जोकि वहां के निवासियों के लिए बड़ी राहत की बात हैं। इनमें कई छोटी -बड़ी सड़कें अभी बनने बाकि हैं। लोगों की मुश्किलों को देखते हुए ग्रीन फील्ड कालोनी रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने फरीदाबाद सांसद एंव केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से इस कालोनी की टूटी फूटी सड़कें बनाने की मांग की थी और इस सड़क का शिलान्यास बीते 5 मार्च को जेएमडी ग्राउंड में की थी। जिसमें इलाके की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा मौजूद थी। आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने ग्रीन फील्ड कालोनी के निवासियों को राहत देने और उनकी मांग को पूरा करने पर तहे दिल से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का धन्यवाद किया हैं।
धर्मेंद्र चौधरी निवासी ब्लॉक बी -फ्लैट न. 41 , वी. डी. वर्मा निवासी ब्लॉक बी -फ्लैट न. 42 व स्वामी धर्मेंद्र निवासी ब्लॉक बी -फ्लैट न. 23,ग्रीन फिल्ड कालोनी का कहना हैं कि उनका पॉकेट गेट न. 2 के अंदर हैं। यहां की सड़कें पिछले 10 -12 सालों से बिल्कुल टूटी फूटी हुई हालत में थी जिससे यहां के लोगों को इन सड़कों से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उनका कहना हैं कि इन जर्जर सड़कों के चक्कर में कई ऐसा हुआ की नई गाड़ियों के टायर में नौकिलें पत्थरों के लगने के कारण फट गए। इससे होने वाले हादसों से लोग बाल बाल बच चुके हैं. इन सभी मुश्किलों को देखते हुए उन लोगों ने आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के आगे अपनी समस्या रखी। उधर, वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि यह लोग मेरे जरूर आए थे और उनके सामने टूटी हुई सड़कें बनाने की मांग की थी और लोग अपने जेब से खर्चा बिल्कुल नहीं करना चाहते थे।
इसके बाद वहां के निवासियों के साथ फरीदाबाद सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मिले थे और उनके समक्ष उनकी समस्याएं रखी, जिसे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उनकी मांगें मान ली और ग्रीन फिल्ड कालोनी में सड़कों के निर्माण के नाम पर एक करोड़ रुपए देने की घोषणा कर दी। उनका कहना हैं कि बीते 5 मार्च 2019 को ग्रीन फिल्ड कालोनी स्थित जेएमडी ग्राउंड में बड़खल की विधायका सीमा त्रिखा के मौजूदगी में एक एक करके एक साथ 8 नारियल फोड़ कर शिलान्यास कर दिया। अब उस सड़क निर्माण का कार्य शनिवार को शुरू हो गया। सवाल के जवाब में स्वामी धर्मेंद्र , धर्मेंद्र चौधरी व वी के वर्मा का कहना हैं कि इस सड़क निर्माण के लिए हम लोगों ने किसी को एक पैसा नहीं दिया जबकि और इलाकों में और लोग भागीदारी योजना के तहत सड़कें बनाई हैं और अभी बना भी रहे होंगें पर उन लोगों ने सड़क निर्माण के लिए एक पैसा किसी को नहीं दिया इसके वह लोग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का दिल से बधाई देता हूँ।