Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

आईएएस अधिकारी संजय कुमार होंगे चुनाव पर्यवेक्षक,आदर्श आचार संहिता की अनुपालना पहली प्राथमिकता

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:लोकसभा आम चुनाव-2019 को लेकर चुनाव आयोग की ओर से फरीदाबाद जिले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री कुमार ने फरीदाबाद पहुंचने पर पर्यवेक्षक के तौर पर चुनाव प्रक्रिया की तमाम तैयारियों को जायजा लिया व नामांकन प्रक्रिया के दौरान भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आम जन से भी आह्वान किया कि आचार संहिता के उल्लघंन अथवा चुनाव में अन्य किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत उनसे दूरभाष नंबर 0129-2226222, मोबाइल नंबर 9817755167 व sanjaybhopal@gmail.com पर की जा सकती है।

चुनाव पर्यवेक्षक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि जिले में चुनाव पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी व चुनाव आयोग की ओर से जारी हिदायतों के अनुरूप ही हो। उन्होंने कहा उनका मुख्य कार्य पूरी चुनावी मशीनरी की मदद करना है ताकि किसी तरह का कोई गैप न रहे। किसी तरह की कोई कमी नजर आती है तो रिटर्निंग अधिकारी व अन्य अधिकारियों का ध्यान उस कमी की ओर दिलाना है। चुनाव देश का महात्यौहार है, चुनाव आयोग ने पारदर्शी चुनाव के लिए अनेक हिदायतें भी जारी की हैं। किसी तरह की संवेदनशील घटना होती है तो इसे चुनाव आयोग के ध्यान में भी लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे चुनाव प्रक्रिया में चुनाव चिंह्न वितरण व अन्य मुख्य प्रक्रियों में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे।


उन्होंने कहा इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि कि चुनाव आयोग के हिदायतों की अनुपालना चुनाव प्रक्रिया में लगी सभी टीमें गंभीरता से करें। चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च को लेकर भी अनेक महत्वपूर्ण हिदायतें जारी की हैं, इन हिदायतों से परें किसी तरह का खर्च होता है तो यह हिदायतों का उल्लघंन होगा। उन्होंने बताया कोई प्रत्याशी अथवा पार्टी किसी भी तरीके से नियमों से परे जाता है तो चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार अविलंब कार्यवाही अमल में लाई जाए।

Related posts

फरीदाबाद : मामा राजपाल कांग्रेसी विधायक ललित नागर व पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ मानहानि व आपराधिक मुकदमा कराएगें दर्ज।

Ajit Sinha

कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने लोगों को खीर प्रसाद वितरित करते वक़्त लोगों को दी शुभकामनाएं

Ajit Sinha

लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश साइबर थाना सेंट्रल ने 3 आरोपितों को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!